Tata की ये सबसे फाड़ू कार, एक चार्ज में चलेगी पूरे 456 किमी, फीचर्स भी ऐसे कि दिल हार जाएं- Tata Nexon EV
This is the most amazing car of Tata, it will run 456 km on one charge, the features are such that you will lose your heart - Tata Nexon EV

Tata Nexon EV: देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दबदबा है। ऐसे में इस दबदबे को बरकरार रखने के लिए कंपनी ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन 2023 टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट (2023 Tata Nexon EV Facelift) को पेश किया है। कार की शुरू हो चुकी है बुकिंग, अगर आप टाटा मोटर्स की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।
ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना चाहते हैं वो 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।2023 टाटा नेक्सन EV को अगले सप्ताह 14 सितंबर को अपने ICE समकक्ष के फेसलिफ्ट वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। नेक्सन इलेक्ट्रिक(Nexon Electric) भारत में टाटा की कुल EV बिक्री में लगभग आधा योगदान देती है। ये कई बदलावों के साथ आने वाली है। नेक्सन फेसलिफ्ट के न्यू कॉन्सेप्ट को टीजर में देखा जा सकता है।
- Also Read : Majedar Paheli : दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर, दिन में सोता रात में जगता, बताओ मेरा नाम?

नई नेक्सन EV की डिजाइन
आपको बता दे की टाटा मोटर्स ने नई नेक्सन EV की कई टीजर इमेज और वीडियो में दिखाया गया है की ये आपको नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के जैसे दिखाई गयी है। जी हाँ, नई नेक्सन EV में वही डिजाइन लैंग्वेज में है, जो नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के साथ दी गयी है।
इसमें नई डिजाइन लैंग्वेज पिछले साल टाटा मोटर्स द्वारा और साथ ही जनवरी में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर्व कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। साथ ही इसके बिच में इसकी डिजाइन में एकमात्र अंतर बॉडी कलर में क्लोज ग्रिल और Nexon.EV बैजिंग के रूप में दिखाई गयी है।
- Also Read : Very Funny Jokes : पप्पु : यार ! में जो भी काम शुरू करता हूं, मेरी बीबी…आगे का सुन हंसी नहीं रुकेगी

2023 Tata Nexon EV Facelift का बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में जेन2 मोटर दिया गया है, जिसकी क्षमता पहले के 12,000 आरपीएम के मुकाबले अब 16,000 आरपीएम हो गई है। इसमें लगा नया मोटर 106.4 किलोवाट यानी 142.6 बीएचपी का पावर और 2,500 एनएम का अधिकतम टॉर्क बनाता है।
कंपनी की माने तो इसके अधिक सुसंगत प्रदर्शन के लिए रेंज में फ्लैट टॉर्क कर्व को 750 आरपीएम तक बढ़ा दिया गया है। इस एसयूवी की क्षमता 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 8.9 सेकंड में हासिल करने की है। जबकि इसमें आपको 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड मिल जाएगी। जो पहले 120 किमी प्रति घंटे थी।
2023 Tata Nexon EV facelift के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसे एक्सप्रेस कूलिंग और ऑटो डिफॉगर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधा दी गई है। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ISOFIX एंकरेज, मानक के रूप में ABS और ESP, आगे और पीछे सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्ट मिलता है। एसयूवी में 360-डिग्री कैमरे द्वारा सक्षम एक ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर भी मिलता है।

फुल चार्ज होने पर 453 km की रेंज
यह न्यू जेनरेशन कार महज 9 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेने में सक्षम होगी। 2023 Tata Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 453 km तक चलेगी। इसमें 40.5 kWh की जानदार बैटरी दी गई है। कार में 30.2 kWh बैटरी पैक का भी विकल्प है।