Teacher-Student Jokes : टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
Teacher-Student Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes

Teacher-Student Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Teacher-Student Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Viral Hindi Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Teacher-Student Jokes)
टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
चिंटू- जेबरा
टीचर- वो कैसे?
चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर।
चिंटू और मिंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है?
चिंटू- मैम फिर आप कहोगी कि तुम दोनों ने नकल मारी है।
- Also Read : Monkey Ka Viral Video: सरकारी बस में विंडो सीट पर बैठकर लिया सफर का मजा, बंदर का स्वैग देख लोग हुए हैरान
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
चिंटू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ
चिंटू- फटाफटटीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है।
टीचर (बच्चों से)- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग होता हो।
चिंटू- इश्क़ दी गली विच No Entry!टीचर बेहोश।
- Also Read : CBSE Exams : साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दोनों देना जरूरी नहीं, आगामी साल से नई व्यवस्था लागू
मैडम बच्चे से- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है
बच्चा- मैंम जबसे आपको देखा, क्या कॉपी और क्या पेन!
तेरे मस्त-मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
खो गई कॉपी, गुम गया पेन
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…