Tata Nexon: Maruti को लगा बड़ा झटका, Brezza को भी भूले लोग! इतने सस्ते में मिल रही Tata Nexon किे हो रही है बंपर खरीदारी
Tata Nexon: tata nexon easiest down payment offer know details 2023

Tata Nexon: Maruti को लगा बड़ा झटका, Brezza को भी भूले लोग! इतने सस्ते में मिल रही Tata Nexon किे हो रही है बंपर खरीदारी
Tata Nexon: टाटा ने कार मार्केट में धूम मचा रखी है. टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. सिर्फ पेट्रोल और डीजल वेरिएंट ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी खूब पसंद की जा रही है. नेक्सॉन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. अगर आप लोन लेकर नई पेट्रोल या डीजल नेक्सॉन खरीदने का प्लान कर रहे हैं.
तो आपको बता दें कि टाटा नेक्सन एक्सई (Tata Nexon XE) को 7,99,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर कंपनी ने बाजार में पेश किया है. इस एसयूवी की ऑन रोड कीमत 8,99,983 रुपये है. अगर आप इसे आसान मिशिक किस्तों में खरीदना चाहते हैं. तो यह सुविधा भी कंपनी ऑफर कर रही है. आपको बता दें कि आकर्षक फाइनेंस प्लान में आप इस एसयूवी को 16,919 रुपये की आसान मशिक किस्तों में खरीद सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे

Tata Nexon: Maruti को लगा बड़ा झटका, Brezza को भी भूले लोग! इतने सस्ते में मिल रही Tata Nexon किे हो रही है बंपर खरीदारी
Tata Nexon की इंटीरियर और फीचर्स
अंदर, नेक्सन फेसलिफ्ट एक नए टचस्क्रीन सेट-अप और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से काफी मिलता-जुलता है. एसी वेंट अब पहले से ज्यादा पतले हैं. सेंटर कंसोल में दो टॉगल हैं जो एक टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल से घिरे हुए हैं. फ्रंट और सेंटर एक फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन है, जिसकी शुरुआत इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए नेक्सन ईवी मैक्स डार्क वर्जन में हुई थी.

Tata Nexon: Maruti को लगा बड़ा झटका, Brezza को भी भूले लोग! इतने सस्ते में मिल रही Tata Nexon किे हो रही है बंपर खरीदारी
नेक्सन फेसलिफ्ट में दूसरी स्क्रीन 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है. टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें, एयर फ़िल्टर शामिल है.
- ये भी पढ़ें : Hindi Jokes : टीचर- कल मैंनें तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था, तू लिख कर क्यों नहीं लाया?

Tata Nexon: Maruti को लगा बड़ा झटका, Brezza को भी भूले लोग! इतने सस्ते में मिल रही Tata Nexon किे हो रही है बंपर खरीदारी
Tata Nexon पावर और परफॉर्मेंस
कंपनी ने नई नेक्सॉन इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, ये पहले की ही तरह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन चार अलग-अजल गियरबॉक्स का विकल्प देता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स शामिल हैं.
इसके अलावा डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के विकल्प के साथ आता है. इसका पेट्रोल इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 115hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Tata Nexon: Maruti को लगा बड़ा झटका, Brezza को भी भूले लोग! इतने सस्ते में मिल रही Tata Nexon किे हो रही है बंपर खरीदारी
Tata Nexon पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की जानकारी
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक टाटा नेक्सन एक्सई (Tata Nexon XE) को खरीदने के लिए बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 7,99,983 रुपये का लोन उपलब्ध कराती है. उसके बाद 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इसे खरीदना होता है.
हालांकि आपको बात दें कि बैंक से इस एसयूवी को आसानी से खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए मिलता है और इस दौरान हर महीने 16,919 रुपये ईएमआई के रूप में बैंक के पास जमा करना होता है.