Mahindra और Suzuki का गला घोंटने आई Tata Nexon EV Facelift, सिंगल चार्ज की रेंज जानकर लोग बोले-उड़ी बाबा

Tata Nexon EV Facelift has come to strangle Mahindra and Suzuki, after knowing the range of single charge people said - Uri Baba

Mahindra और Suzuki का गला घोंटने आई Tata Nexon EV Facelift, सिंगल चार्ज की रेंज जानकर लोग बोले-उड़ी बाबा
Source – Social Media

Tata Nexon EV Facelift : टाटा मोटर्स देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा नाम है। इसकी टेक्नोलॉजी नेक्स्ट लेवल की है और भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने का रिकॉर्ड भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के नाम ही है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बेची (Tata Motors most Selling Car) जाने वाले इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV Facelift लांच कर रही है। अब टाटा मोटर्स ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। जो भी ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना चाहते हैं वो 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।

2023 टाटा नेक्सन EV को अगले सप्ताह 14 सितंबर को अपने ICE समकक्ष के फेसलिफ्ट वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। नेक्सन इलेक्ट्रिक भारत में टाटा की कुल EV बिक्री में लगभग आधा योगदान देती है। ये कई बदलावों के साथ आने वाली है। नेक्सन फेसलिफ्ट के न्यू कॉन्सेप्ट को टीजर में देखा जा सकता है।

Mahindra और Suzuki का गला घोंटने आई Tata Nexon EV Facelift, सिंगल चार्ज की रेंज जानकर लोग बोले-उड़ी बाबा
Source – Social Media

Tata Nexon EV Facelift: नई नेक्सन EV की डिजाइन

Mahindra और Suzuki का गला घोंटने आई Tata Nexon EV Facelift, सिंगल चार्ज की रेंज जानकर लोग बोले-उड़ी बाबा: टाटा मोटर्स ने आधिकारिक अनवील से पहले नई नेक्सन EV की कई टीजर इमेज और वीडियो शेयर किए हैं। टीजर से पता चलता है कि नई नेक्सन EV में वही डिजाइन लैंग्वेज होगी, जो नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी में इस्तेमाल की गई थी।

नई डिजाइन लैंग्वेज पिछले साल टाटा मोटर्स द्वारा और साथ ही जनवरी में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर्व कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार और इसके ICE वैरिएंट के बीच डिजाइन में एकमात्र अंतर बॉडी कलर में क्लोज ग्रिल और Nexon.EV बैजिंग है।

Source – Social Media

नई LED टेललाइट यूनिट्स

नेक्सन EV फेसलिफ्ट में प्रमुख डिजाइन परिवर्तनों में नई हेडलाइट और डीआरएल बार के साथ नई LED टेललाइट यूनिट्स शामिल होंगी। टेललाइट्स में नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी की तरह समान अनुक्रमिक पैटर्न मिलेगा।

Mahindra और Suzuki का गला घोंटने आई Tata Nexon EV Facelift, सिंगल चार्ज की रेंज जानकर लोग बोले-उड़ी बाबा: LED बार इलेक्ट्रिक कार की पूरी चौड़ाई में फैली हुई है और बीच में टाटा मोटर्स का लोगो उभरा हुआ है। अलॉय व्हील्स का डिजाइन नए ICE वैरिएंट के जैसा होगा।

Source – Social Media

न्यू 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट

नई नेक्सन एसयूवी की तर्ज पर नई नेक्सन EV के केबिन को भी काफी अपडेट किया जाएगा। बदलावों में नई 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट, नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड कंट्रोल, टच-बेस्ड माउंटेड कंट्रोल के साथ नया दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक बैकलिट पैनल शामिल होने की संभावना है।

Source – Social Media

453 किलोमीटर तक की रेंज (Tata Nexon EV Facelift)

प्रस्तावित बैटरी यूनिट्स की रेंज या साइज में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के दो ऑप्शन वाले बैटरी पैक जारी रखने की संभावना है। 30.2kWh यूनिट एक बार चार्ज करने पर 312 किमी. की रेंज प्रदान करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2023 में एक नई बाइक लॉन्च की है Water Geyser: सस्ते में खरीदना है गीजर? तो यहां देखें भारत के सबसे Best Geyser Brands की लिस्ट Baby Boy : भोलेबाबा से है प्‍यार तो बच्‍चे को दे सकते हैं शिव के ये नाम Samsung का ये ताकतवर फोन इंडिया में हो सकता है लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग Royal Enfield Himalayan 452 हुई लॉन्च, बुकिंग भी शुरू; जानिए कीमत समेत पूरी डीटेल Homemade collagen : इस होममेड एंटी एजिंग कोलेजन पाउडर से, 55 की उम्र में भी 25 की दिखेंगी Vande Bharat Train : एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा ने चलाई वंदे भारत एक्सप्रेस IAS Story : India की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्रैक करने वाले बनते हैं IAS Home Temple: यदि आपके घर के मंदिर पर बना है गुम्बद तो जान लें कुछ बातें KTM से भी धांसू लुक और 221KM रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आई Orxa Mantis Electric Motorcycle, पल्सर वाले तो छिपा लेंगे मुंह