Tata Harrier-Safari Facelift: इंडिया में डंका बजाने आई Tata की दो नई SUV, जबरदस्त लुक के साथ ऐसे धाकड़ फीचर्स देखते ही लेने का हो जाएगा मन, कीमत…
Tata Harrier-Safari Facelift: Tata's two new SUVs have come to make a splash in India, with amazing looks and such powerful features, you will feel like buying one, the price...

Tata Harrier-Safari Facelift: टाटा मोटर्स ने अपनी धांसू एसयूवी कार Tata Harrier और Tata Safari के नए अपडेट वर्जन लॉन्च कर उनकी कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने Harrier की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। वहीं, Safari शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

Tata Harrier-Safari Facelift: इंजन और गियरबॉक्स
नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में 2-लीटर डीजल दिया गया है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ 168 bhp और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों SUV में तीन ड्राइव मोड – इको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं। इन दोनों में तीन ट्रैक्शन कंट्रोल कमांड – नॉर्मल, रफ और वेट मिलते हैं।
- Also Read : New Hero Hunk: Bullet का बंटा धार कर देगी हीरो की ये बाइक, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Tata Harrier-Safari Facelift का डिजाइन
2023 हैरियर और सफारी में नई ग्रिल, री-डिजाइन्ड हेडलाइट, कनेक्टेड नए डीआरएल और नए टेल लैंप डिजाइन के साथ बड़ा कॉस्मेटिक अपडेट किया गया है। इनमें एयरो इंसर्ट्स के साथ नए 19-इंच के व्हील भी होंगे। ओवर ऑल इनका डिजाइन काफी बेहतर किया गया है। इनके केबिन में टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से ली गई डिज़ाइन प्रेरणा नजर आएगी, जिससे केबिन को नया स्वरूप मिलेगा।
- Also Read : Intresting GK Question : बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जो अपने आप Male से Female बन सकता है?

New Tata Harrier : इस SUV में फ्री-स्टैंडिंग 12.3 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसमें खास और नया UI मिलेगा। टाटा हैरियर में HVAC कंट्रोल के लिए नया लेआउट है। Tata Nexon की तरह ही इसमें भी टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी मिलेगा।

New Tata Safari : टाटा मोटर्स की इस नई सफारी में 16.19 लाख रुपए से शुरू होगी। डायमेन्शन के हिसाब से ये SUV लंबाई में 4,668 mm, चौड़ाई में 1,922 mm और ऊंचाई में 17,95 mm की होगी। व्हीलबेस 2,741 mm पर होगा।

दोनों में 4 कोर ट्रिम दिए जाएंगे – Tata Harrier-Safari Facelift
दोनों ही गाड़ियों में 4 कोर ट्रिम दिए जाएंगे, जैसे की स्मार्ट, पियोर, एडवेंचर और अकांप्लिश्ड और दोनों ही गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है, लेकिन दोनों गाड़ियों का इंटीरियर काफी प्रीमियम दिया गया है और इस बार दोनों गाड़ियों में ऐसे फीचर को ऐड किया गया है, जो 1 से 1.50 करोड़ वाली गाड़ियों में भी ऑफर नहीं किए जाते।
Tata Motors की दोनों कारों में सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा गया है। इन दोनों कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं, इसके अलावा डुअल जोन क्लेरिनेट कंट्रोल दिया गया है। वहीं इन दोनों कार में ADAS फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक स्विच भी दिए गए हैं। Tata Motors ने किनारे से होने वाली टक्कर के लिए CRS (Child Restraint System) खास सुरक्षा दी है।