Surya Grahan 2024 : इस तारीख को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, 4 बार सूतक काल का होगा सामना, नोट कर लें ये डेट
Surya Grahan 2024: The first solar eclipse will occur on this date, Sutak period will be encountered 4 times, note this date

Surya Grahan 2024 : इस तारीख को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, 4 बार सूतक काल का होगा सामना, नोट कर लें ये डेट
Surya Grahan 2024 : साल 2024 की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है. बात करें सूर्य ग्रहण की तो साल 2024 में दो ग्रहण लगने जा रहे हैं. 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण लगने जा रहे हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में लगने जा रहे 2 सूर्य ग्रहण क्या भारत में दिखाई देंगें. साथ ही जानते हैं ग्रहण की तारीख और सूतक काल का समय.
- ये भी पढ़ें : 8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब होगी दोगुनी सैलरी साथ ही मिलेगी आठवें वेतन आयोग की सौगात

Surya Grahan 2024 : इस तारीख को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, 4 बार सूतक काल का होगा सामना, नोट कर लें ये डेट
साल 2024 में कब-कब लगेगें ग्रहण – Surya Grahan 2024
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च सोमवार के दिन लगेगा. इन दिन पूर्णिमा की तिथि होगी. साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को सोमवार के दिन लगेगा. साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा. साल 2024 का चौथा और आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा.
साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण: साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण 2 और 3 अक्टूबर की रात में लगेगा. भारतीय समयानुसार साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और मध्य रात्रि 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह दूसरे सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 4 मिनट की रहेगी.
सूतक काल- साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्से, प्रशांत और अटलांटिक महासागर, दक्षिणी ध्रुव में नजर आएगा. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा. लिहाजा इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी नहीं माना जाएगा.

Surya Grahan 2024 : इस तारीख को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, 4 बार सूतक काल का होगा सामना, नोट कर लें ये डेट
ग्रहण काल में क्या करें और क्या न करें? – Surya Grahan 2024
ग्रहण में सूतक काल जब भी लगे तब मंदिर में देवी देवताओं को स्पर्श नहीं करते हैं. इस दौरान भोजन भी नहीं किया जाता है और क्रोध से भी दूर रहने की सलाह मिलती है. इस दौरान तुलसी के पौधे को भी स्पर्श करना वर्जित है. आप नुकीले और धार वाली चीजों से भी बचकर रहें.

Surya Grahan 2024 : इस तारीख को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, 4 बार सूतक काल का होगा सामना, नोट कर लें ये डेट
अब जान लीजिए ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए – Surya Grahan 2024
आप ग्रहण के दौरान मंत्रों का जाप करें. पानी के बर्तन में तुलसी डालकर रखें. गाय के लिए चारा, पक्षियों के लिए दाना और जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न और रुपयों का दान करें.