महज 12 पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर के पुत्र है हिमांशु
Success Story: बैतूल। वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर एवं उषा सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह ठाकुर ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में अस्सिटेंड डायरेक्टर (Corporate Law ) पद के लिए आयोजित परीक्षा आज पास कर ली।
यूपीएससी ने 12 पद के लिए दिसंबर 2023 में लिखित परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें सफल (Success Story) होने के बाद बीते माह 21 अगस्त को यूपीएससी भवन दिल्ली में हिमांशु का साक्षात्कार हुआ था। जिसका आज परिणाम घोषित हुआ, जिसमें हिमांशु की ऑल इंडिया दसवी रैंक आई।
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: तीन बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, बिना कोचिंग बर्तन बेचने वाले की बेटी बनी IAS Officer
हिमांशु सिंह अंर्तराष्ट्रीय वालीवॉल खिलाड़ी स्व. नारायण सिंह ठाकुर के पोते, प्रसिद्ध शिक्षाविद् के.बी.सिंह (पाथाखेड़ा) के नाती, वर्ष 2014 में यूपीएसएसी की सिविल सेवा में सफल रहे अजित सिंह ठाकुर के भाई तथा सुरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं वीरेंद्र सिंह ठाकुर के भतीजे है।
हिमांशु ने प्रारंभिक शिक्षा सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में करने के उपरांत एशिया के सबसे पुराने (वर्ष 1855) शासकीय विधि महाविद्यालय (जीएलसी ) मुंबई में पांच वर्षीय लॉ की पढाई की थी। हिमांशु सिंह को मिली सफलता पर अनेक लोगों ने उन्हें एवं ठाकुर परिवार को बधाई दी है।