Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

Smartphone Addiction: What to do if your child watches too much mobile? So know how to get rid of phone addiction

Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत
Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

Smartphone Addiction : आजकल ज्‍यादातर परिजनों की एक ही शिकायत है कि उनका बच्‍चा मोबाइल फोन के लिए रोता रहता है और उसे इसकी लत हो गई है. बच्‍चों (Children) का मोबाइल फोन से चिपक कर रहना उनकी सेहत, पढ़ाई और शरीर‍िक और मानिसक विकास पर असर कर सकता है. यह बहुत जरूरी है कि बच्‍चों के फोन इस्‍तेमाल करने के समय को कंट्रोल में रखा जाए.

लेकिन बच्‍चों को मोबाइल फोन से दूर रख पाना ही आजकल पेरेंट्स के लिए सबसे मुश्किल काम है. कहीं न कहीं वो खुद भी इसके पीछे का कारण हो सकते हैं. क्‍योंकि ज्‍यादातर पेरेंट्स खुद भी हर वक्‍त मोबाइल (Mobile) पर कुछ न कुछ करते रहते हैं. ऐसे में ऐसे क्‍या उपाय किए जाएं कि बच्‍चों से मोबाइल फोन ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने की आदत को छुड़ाया जा सके.

Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

बच्चे ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? (How to Keep Children Away From Mobile) – Smartphone Addiction

बच्‍चों की फोन की आदत छुड़ाने के लिए ऑर्डर न दें, खुद समझें अगर आपका बच्‍चा आपकी बात मानता है, तो भी उसे फोन ज्‍यादा इस्‍तेमाल करे के लिए ऑर्डर न दें. उसे समझाएं कि अगर वह ज्‍यादा फोन देखेगा तो उसे क्‍या क्‍या नुकसान हो सकते हैं. बच्‍चे को ज्‍यादा मोबाइल इस्‍तेमाल करने के नुकसान बताएं, लेकिन ध्‍यान रहे इसमें झूठी बातें न हों.

Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत
Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

बच्‍चों की फोन की आदत छुड़ाने के लिए डांट नहीं आएगी काम – Smartphone Addiction

अगर आप बच्‍चे को डांट रहे हैं तो आप उसे ठीठ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बच्‍चे जैसे भी हैं उनसे जुड़ा एक सच है जो आपको मानना चाहिए वह यह कि वह आपको देख कर सीख रहा है और आपसे बहुत प्‍यार करता है. इसलिए आप अगर उसे ज्‍यादा फोन इस्‍तेमाल करने पर डांट रहे हैं, तो यह उनकी भावनाओं को आहत कर सकता है और उन्‍हें मानसिक रूप से कमजोर कर सकता है.

Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

प्रकृति से प्यार बढ़ाएं – Smartphone Addiction

बच्चों को आप जितना प्रकृति के करीब लाएंगे वो उतना ज्यादा मोबाइल फोन से दूर होंगे. उन्हें जरूर बताएं कि नैचुरल चीजों की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है. कुदरती खूबसूरती से उन्हें रूबरू कराएं, इसके लिए पार्क, झील या हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बनाएं.

Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

घर के कामों में मदद लें – Smartphone Addiction

अक्सर माता पिता बच्चों से घर के काम करवाने में परहेज करते हैं. ऐसा न करें, घर के छोटे-मोटे काम जैसे कपड़े सुखाना, कपड़ों को व्यवस्थित करना, अपना बेड खुद साफ करना, पौधों को पानी देना जैसे कई काम आप बच्चों से करवा सकते हैं.

Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

खाना कम खाता है तो कोई बात नहीं – Smartphone Addiction

आजकल के मां बाप की सबसे बड़ी चिंता ये है कि उनका बच्‍चा बिना मोबाइल के खाना ही नहीं खाता. ऐसे में उनके पास क्‍या विकल्‍प है. तो आपके पास विकल्‍प है कि आप उसे कम ही खाने दें, लेकिन मोबाइल के बिना ही खाने को कहें. भूख के आगे विवश होके वह एक बार नहीं तो दूसरी बार बिना फोन के खाना खा ही लेगा.

Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

किताबों का शौक जगाएं – Smartphone Addiction

इंटरनेट के जमाने में किताबों से दूरी होना आम बात हो गई है. बच्चे भी आजकल बुक उठाना पसंद नहीं करते क्योंकि मां-बाप खुद दिनभर मोबाइल से चिपके रहते हैं. अगर आप खुद बच्चों के सामने किताब पढ़ेंगे तो बच्चे भी नकल करते हुए किताब उठा लेंगे, जब वो ऐसा करें तो उनके साथ बैठकर जरूर चर्चा करें और उनमें इंटरेस्ट जगाएं.

Source – Social Media
Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत

आउटडोर गेम्स खेलने को कहें – Smartphone Addiction

कोरोना वायरस महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण बच्चे लंबे वक्त तक घरों में कैद रहे, जिसकी वजह से उन्हें मोबाइल की आदत हो गए. इस दौरान ऑनलाइन लर्निंग में सेलफोन का इस्तेमाल मजबूरी बन गई. इसके साथ-साथ बच्चों को बाहर खेलने की आदत भी छूट गई. ऐसे में पैरेंट की जिम्मेदारी है कि उन्हें आउटडोर गेम्स के लिए प्रोत्साहित करें ताकि मोबाइल से उनका ध्यान हट सके.

मोबाइल में पासवर्ड लगाएं – Smartphone Addiction

अगर इन कोशिशों के बावजूद बच्चा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से बाज न आए तो सख्त कदम उठाना जरूरी है. बेहतर होगा कि आप मोबाइल में पासवर्ड डाल दें ताकि बच्चे फोन का इस्तेमाल न कर पाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2023 में एक नई बाइक लॉन्च की है Water Geyser: सस्ते में खरीदना है गीजर? तो यहां देखें भारत के सबसे Best Geyser Brands की लिस्ट Baby Boy : भोलेबाबा से है प्‍यार तो बच्‍चे को दे सकते हैं शिव के ये नाम Samsung का ये ताकतवर फोन इंडिया में हो सकता है लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग Royal Enfield Himalayan 452 हुई लॉन्च, बुकिंग भी शुरू; जानिए कीमत समेत पूरी डीटेल Homemade collagen : इस होममेड एंटी एजिंग कोलेजन पाउडर से, 55 की उम्र में भी 25 की दिखेंगी Vande Bharat Train : एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा ने चलाई वंदे भारत एक्सप्रेस IAS Story : India की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्रैक करने वाले बनते हैं IAS Home Temple: यदि आपके घर के मंदिर पर बना है गुम्बद तो जान लें कुछ बातें KTM से भी धांसू लुक और 221KM रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आई Orxa Mantis Electric Motorcycle, पल्सर वाले तो छिपा लेंगे मुंह