Smart TV Under 10,000 : मोबाइल जैसे फीचर्स वाली 32 इंच की स्मार्ट टीवी, 6999 रुपए में खबरीदने का मौका, साउंड भी जबरदस्त
Smart TV Under 10,000: 32 inch smart TV with features like mobile, opportunity to buy for Rs 6999, sound is also tremendous

Smart TV Under 10,000 : अगर आप भी लंबे समय से अपने परिवार के लिए स्मार्ट एलइडी टीवी खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए अच्छा ऑफर सामने आया है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसी स्मार्ट एलइडी टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बजट फ्रेंडली कीमत में आपको कई बेहतरीन फीचर्स और बढ़िया साउंड क्वालिटी देगी।
स्काई वॉल बात करें कंपनी के स्मार्ट टीवी की तो यह एक 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलइडी टीवी है। रेटिंग के मामले में इसे 3.5 स्टार रेटिंग मिला है। कीमत की बात करें तो बता दें कि भारतीय बाजार में यह आपको 6999 रुपए में मिल जाएगा। खास बात तो यह है कि यह एक फ्रेंड लिस्ट एलइडी टीवी है।
लेकिन इसके बाद भी इसकी कीमत काफी कम है। बाजार में इसकी असल कीमत 15810 रुपए है, लेकिन इस वक्त चल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बाद आपको यह महल 6999 में मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्ट एलइडी टीवी में 30 वाट के जबरदस्त स्पीकर्स के साथ 1GB रैम और 8GB स्टोरेज, वाईफाई कनेक्टिविटी, क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलता है।

कोडक 7XPRO सीरीज
कोडक के इस 32 इंच स्मार्ट टीवी की असल कीमत 10999 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर के बाद यह आपको 9990 में मिल जाएगा। खास बात तो यह है कि इस टीवी में आपको 24 वाट के स्पीकर मिल जाता हैं जिससे बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिल जाएगा। इसके साथ ही अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने कॉल्ड कोर प्रोसेसर भी दिया है।
- Also Read : Very Funny Jokes : पति – पत्नी की लड़ाई हो गई, आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी-पति के पास आई

थॉमसन अल्फा (Smart TV Under 10,000)
इस स्मार्ट एलइडी टीवी की असल एमआरपी 14999 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर के बाद इसे आप महेश 9990 रुपए में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की खास बात तो यह है कि इसमें वाई-फाई के साथ-साथ फ्रेमलेस डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमें आप फिल्म या सीरियल देखने का लुत्फ अच्छे से उठा सकते हैं।