skip to content

Shri Ganesh Utsav: खेड़ी में विराजे पूना के प्रसिद्ध दगडू सेठ हलवाई विध्न हरता

Published on:

Shri Ganesh Utsav: खेड़ी में विराजे पूना के प्रसिद्ध दगडू सेठ हलवाई विध्न हरता

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

▪️मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़

Shri Ganesh Utsav: भगवान श्री गणेश उत्सव के चलते जगह जगह भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजी है, लेकिन ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में पूना के प्रसिद्ध गणेश दगड़ू से जीवीठ हलवाई विराजे है, जो पूरे देश में प्रसिद्ध है। दगड़ू सेठ पूना में हुआ करते थे, उनकी इकलौती संतान की प्लेग की बीमारी मौत हो गई।

पंडितो ने दगड़ू सेठ हलवाई को सलाह दी कि वे गणेश जी प्रतिमा की स्थापना करें, तभी उनके मृत पुत्र को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने पत्नी लक्ष्मी बाई के साथ भगवान गणेश के विशाल मंदिर का निर्माण पूना शहर में किया और गणेश जी की प्रतिमा स्थापना की। तब से यह प्रतिमा का नाम दगड़ू सेठ हलवाई पड़ गया। यह प्रतिमा के जैसी स्वरूप की गणेश प्रतिमा दूर दराज दूसरे राज्यो में भी बिठाई जाने लगी। यह प्रतिमा के विषय में बताया जाता है कि यह दगड़ू सेठ हलवाई सभी की मनोकामना पूर्ण करती है।

जिला मुख्यालय बैतूल के समीप ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में बाजार चौक में राठौर समाज के युवाओं ने मूर्तिकार से दगड़ू सेठ गणेश जी की प्रतिमा बनवाई और स्थापना की गई जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।