Short Funny Jokes : लड़की- अपनी पिक भेजो, लड़का- मेरी प्रोफाइल देखो, लड़की- ये तो कार हैं…
Short Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes

Short Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Short Funny Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Short Funny Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Short Funny Jokes)
एक जमाना था जब प्यार में
लोग अमर होते थे
फिर समय आया लोग प्यार में
अंधे हो जाते हैं
अब तो समय वो है जब प्यार में लोग
तोतले हो जाते है
अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया.
- ये भी पढ़ें : IAS Success Story: पिता की मौत के बाद टूटने नहीं दिया सपना, बेटी ने आईएएस टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
लड़की- अपनी पिक भेजो
लड़का- मेरी प्रोफाइल देखो
लड़की- ये तो कार हैं
लड़का- हॉं दरवाजा खोलो
मैं अंदर ही बैठा हूँ
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता ने गर्लफ्रेंड से पूछा- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो? गर्लफ्रेंड- मेरे पापा चीन के थे संता…
पहले लोग अकेले में रोया करते थे
अब Feeling sad with 44 others
के साथ रोते हैं
पेट खाली हो तो खुद को पता चलता है
दिमाग खाली हो तो दूसरो को पता चलता है
- ये भी पढ़ें : Stocks to BUY on Diwali: इस दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीदें ये 3 टॉप स्टॉक, खूब होगी कमाई
टीचर- लॉकअप और लॉकडाउन में क्या अंतर है
संता- लॉकअप में अंदर ले जाकर कुटाई होती है
लॉकडाउन में बाहर निकालने पर कुटाई होती हैं
दोनों में समानता यह हैं की कुटाई एक ही कंपनी के
आदमी करते हैं