Short Funny Jokes : एक Plane तूफ़ान में फँस गया, पायलट ने कहा- किसी को बचने की दुआ आती हैं क्या?
Short Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes
Short Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Short Funny Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Short Funny Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Short Funny Jokes)
एक Plane तूफ़ान में फँस गया
पायलट ने कहा- किसी को बचने की दुआ आती हैं क्या?
एक बाबा खुश होकर बोला- हॉं मुझे आती हैं
पायलट- ठीक हैं बाबा, आप दुआ करो, एक पैराशूट कम हैं
- ये भी पढ़ें : Career after BBA : BBA के बाद कई कोर्स हैं, जिन्हें कर स्टूडेंट्स बेहतर करियर बना सकते हैं.
हकीकत समझो या फसाना
अपना समझो या बेगाना
हमारा फर्ज था आपको बताना
ठंड शुरू हो गयी
रोज मत नहाना
- ये भी पढ़ें : Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर
ठंड इतनी बढ़ गई हैं कि जब रजाई में से
निकलता हूं तो रजाई भी गाने लगती हैं
ओ मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे
बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे
- ये भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: इन 5 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने सड़क से उठाकर बना दिया स्टार, अब वर्ल्ड कप 2023 में मचा रहे कोहराम
कद्र कर लो ठंड की
अभी मुफ्त में मिल रही हैं
4 महीने बाद रूपये खर्च कर के कूलर
और AC में ढूंढोगे…
- ये भी पढ़ें : IND vs Australia : 19 नवंबर को अपना अंतिम मुकाबला खेल रहे रोहित शर्मा, करेंगे अपने संन्यास का ऐलान
देश के युवा जाग चुके हैं
अब ये ब्रश करेंगे और
Whatsapp चलाएंगे