Short Funny Jokes : पत्नी- जिम जाया करो खा-खाकर पेट निकल आया हैं, पति- पेट तो तुम्हारे भी निकल आया हैं…
Short Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes
Short Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Short Funny Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Short Funny Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Short Funny Jokes)
पत्नी- जिम जाया करो खा-खाकर पेट निकल आया हैं
पति- पेट तो तुम्हारे भी निकल आया हैं
पत्नी- मैं तो मॉं बनने वाली हूँ
पति- तो… मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ.
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : एक लड़के ने एक लड़की का नाम पूछा तो लड़की ने कहा 3-11 211 लड़की का क्या नाम है?
बहू जींस पहन कर घर से बाहर जैसे ही जाने लगी
सास बोली- क्या जमाना हैं
बहू तुरंत बोली- दही जमा लेना मां जी
- ये भी पढ़ें : Virat Kohli-Anushka Sharma: टीम इंडिया की हार से दुखी Virat Kohli, अनुष्का ने अपने पति को गले लगाकर फैंस को किया इमोशनल
दुनिया में तीन ही लोग हैं
जिनकी बातें औरतें ध्यान से सुनती और मानती हैं
1. टेलर
२. फोटोग्राफर
३. ब्यूटी पार्लर वाली
बाकी तो वो किसी के बाप की भी नहीं सुनती
- ये भी पढ़ें : 55 inch Smart TV Discount: 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ऑफर ऐसा कि खरीदने को बेताब लोग
पहले की शादियों में
खाने वाले बैठते थे
और खिलाने वाले घूमते थे…
अब खाने वाले पागलों की तरह घूमते हैं
और खिलाने वाले एक जगह खड़े रहते हैं…
- ये भी पढ़ें : Funny Memes : इण्डियन मम्मियाँ इतना मारती हैं कि उनकी चूड़ी तक टूट जाये, फिर एक राउण्ड और मारती हैं…
जिनके घर शीशे के होते हैं…
वो कही भी खड़े होकर कंघी कर सकते हैं