Short Funny Jokes : तुम हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, नाचते रहो, सदा खिल-खिलाते रहो, मेरा क्या है
Short Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes, hindi, hindi jokes


Short Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Short Funny Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Short Funny Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Short Funny Jokes)
पुलिस- तुम्हारे सारे कागजात ठीक हैं
लेकिन फाइन लगेगा 2000 का…
गाड़ी वाला- सर सब कागज ठीक हैं
फिर फाइन किस बात की
पुलिस- तुमने सारे कागज संभाल कर पॉलिथीन में रखे हैं
और पॉलिथीन बैन हैं
- ये भी पढ़ें : Short Funny Jokes : कल रात मेरा दोस्त गाना गा रहा था जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ…
तुम हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, नाचते रहो
सदा खिल-खिलाते रहो
मेरा क्या है
लोग तुम्हे ही पाग़ल समझेंगे.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : मात्र 7 सेकंड में ढूंढ निकाले समुद्र तट पर छिपी हुई गेंद, करे इस चैलेंज को पूरा…
ससूर- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही.
दामाद- तोहार लड़की खून पियत है
तुम बताय का?
- ये भी पढ़ें : Krishna Bhajan : कान्हा के इस मधुर भजन से करें दिन की शुरूआत “तुम्ही हो माता पिता तुम्ही”…
मुझे तीन बार फ़ेल होने के बाद पता चला था
समबाहु और विषमबाहु राक्षसो के नहीं
त्रिभुजो के नाम थे
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं कौन सी सब्जी खाने से चेहरे पर चमक आती है?
पृथ्वी के भी अगर मम्मी पापा होते तो
उसको भी डांट पड़ती की
24 घंटे घूमती रहती हैं