Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में नहीं कर पा रहे हैं 9 दिन का व्रत, तो करें यह काम, माता रानी हो जाएगी प्रसन्न
Shardiya Navratri 2023: If you are not able to fast for 9 days during Navratri, then do this work, Mata Rani will be happy.

Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाला है। इस बीच आने वाली अष्टमी को महाअष्ट्मी का व्रत कहा जाता है मान्यता है कि नवरात्रों में व्रत और विधिविधान से पूजा-पाठ करने से आपको माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी कृपा सदैव आप पर बनी रहती है।
जोरो-शोरों से तैयारी की जाती है। लेकिन अगर आप नौ दिनों तक व्रत, उपवास नहीं कर पा रहे हैं तो आप इन उपायों को करके माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं।
अष्ट्मी का शुभ मुहूर्त – Shardiya Navratri 2023
इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) के अष्ट्मी का व्रत 22 अक्टूबर दिन रविवार को पड़ रहा है। इस तिथि की शुरुआत 21 अक्टूबर दिन शनिवार रात 9 बजकर 55 मिनट से हो रही है और समापन अगले दिन 22 अक्टूबर दिन रविवार की रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार नवरात्रि के अष्ट्मी का व्रत 22 अक्टूबर को ही रखा जाएगा। वहीं, इस साल अष्ट्मी तिथि पर कई शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग पड़ रहा है। जिसे बेहद शुभ माना जाता है।
- Also Read : Optical Illusion Puzzle : बाज जैसी तेज नजरे वाले ही 9 सेकंड में Dogs के बीच छिपी बिल्ली को ढूंढ पाएंगे
नवरात्रि में क्या करें – Shardiya Navratri 2023
* नवरात्रि के नौ दिनों तक रोजाना सुबह नहाकर पूजा स्थान और घर की अच्छे से सफाई करें।
* मंदिर की सफाई करें और गंगा-जल से शुद्ध करें। इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें।
* देवी मां को लाल रंग काफी पसंद है इसलिए नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां को लाल रंग के फूल अर्पित करें।
* नवरात्रि के नौ दिनों तक माता को लाल चुनरी ही चढ़ाएं और साथ में लाल रंग की चूड़ी अर्पित करें।
* नवरात्रि के नौ दिनों तक जहां आपने अखंड ज्योत जलाई है उसके सामने दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें इससे माता रानी खुश होंगी पूजन अर्चन के बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गासप्तशती और देवीभागवत पुराण का पाठ करें।
* अपने घर के पूजा स्थल में भगवती लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना कर ले और फूलों से सजाकर पूजा करें।
* नौ दिनों तक नवरात्रि का रखे व्रत अगर ऐसा नहीं कर सकते तो, कम से कम नवरात्रि के पहले , चौथे और आठवें दिन का करें उपवास। ऐसा करने से माता रानी की कृपा बनी रहती है।