दैनिक ताप्ती दर्शन कार्यालय में गरिमामय कार्यक्रम में दिया गया पारितोषिक
Selfie With Ganesha: बैतूल। गणेश उत्सव के 10 दिन को खास बनाने के लिए दैनिक ताप्ती दर्शन ने सेल्फी विद गणेशा (Selfie With Ganesha) उत्सव शुरू किया, जिसमें पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक गणेश भक्तों ने अपनी शानदार सेल्फी उपलब्ध कराई, जिनका प्रकाशन प्रतिदिन किया गया। औसतन प्रतिदिन 35 से 40 तक सेल्फी दैनिक ताप्ती दर्शन को मिल रही थीं।
सेल्फी विद गणेशा (Selfie With Ganesha) को एक प्रतिस्पर्धा के रूप में चलाया गया था। इसलिए जिन प्रतिभागियों ने अपनी सेल्फी भेजी थीं, उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। रविवार को दैनिक ताप्ती दर्शन कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रतिभागी परिवार सहित उपस्थित हुए और उन्हें पारितोषिक के रूप में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीमती सरोज शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थीं।
- यह भी पढ़ें : Metro Dance Ka Video: तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़की ने मेट्रो में किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- ‘बस करो प्लीज’
सेल्फी विथ गणेशा प्रतिस्पर्धा में प्रथम सम्मान नपा के इंजीनियर नागेन्द्र वागद्रे एवं उनकी पत्नी श्रीमती अनिता वागद्रे, द्वितीय सम्मान स्वास्थ्य कार्यकर्ता पंकज डोंगरे, तृतीय सम्मान महेन्द्र पवार एवं राघव उमप को प्रदान किया गया। इसके अलावा चार अन्य सम्मान भी दिए गए। जिसमें श्रीमती सोनल पाटिल, श्रीमती प्रमिला धोतरे, सहित कु. हिमाक्षी बारस्कर, तेजल गुलाब डोंगरे, अद्विता रूही श्रवनकर को भी सम्मानित किया गया।
दैनिक ताप्ती दर्शन के संपादक विवेक शुक्ला ने बताया कि उत्कृष्टता के आधार पर सम्मान के लिए सेल्फी का चयन किया गया। हालांकि सभी प्रतिभागियों की सेल्फी आकर्षक और सुंदर थीं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ का चयन करने की जिम्मेदारी श्रीमती हेमा चौहान को दी गई थीं। सह संपादक निशांत तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम सार्थक और सकारात्मक तरीके से अपने उत्सव को एक नई पहचान और गरिमा प्रदान करें। इसी के तहत यह प्रयास किया गया।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: हाईवे पर अचानक बेकाबू होकर पलटी कार, हादसे में एक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपने विचार भी व्यक्त किए। जिसमें पंकज डोंगरे ने कहा कि इस तरह के प्रयास हमारे उत्सव को नया रूप देते है और नया उत्साह जगाते है। वहीं इंजीनियर नागेन्द्र वागद्रे और उनकी पत्नी अनिता वागद्रे का कहना था कि इस तरह की स्पर्धा से दसों दिन गणेश दर्शन करने का मौका मिला। वे पति-पत्नी एक जैसे रंग के ड्रेस में प्रतिदिन शहर के विभिन्न गणेश पंडाल में जाते थे और वहां दर्शन कर सेल्फी लेते थे।
इसके अलावा महेन्द्र पवार ने बताया कि ताप्ती दर्शन के इस प्रयास की वजह से उन्हें भी एक नए तरह का अनुभव मिला। वे अपने रिश्तेदारों और परिचितों को सेल्फी भेजने के लिए प्रेरित करते थे और उन्हें प्रतिदिन बड़ी संख्या में सेल्फी प्राप्त होती थी, वे उसका स्टेटस भी डलवाते थे। सभी सेल्फी को ताप्ती दर्शन ने प्रकाशित भी किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में हमारे धर्म और उत्सव को लेकर उत्साहवर्धन का काम करते हैं। उनका कहना था कि ताप्ती दर्शन हमेशा सामाजिक कार्यों को लेकर लोगों को जोड़ने और उन्हें उत्साहित करने के लिए ही जाना जाता है।
- यह भी पढ़ें : Black Marketing : कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सुश्री तूलिका पचौरी का कहना था कि ताप्ती दर्शन के इस प्रयास की वजह से बच्चों में भी गणेश जी को लेकर उत्सुकता तथा उत्साह था। मैंने महिलाओं में भी इस प्रयास की वजह से गणेश जी के साथ सेल्फी लेने का ट्रेंड देखा है। एक तरह से ताप्ती दर्शन ने बैतूल ट्रेंड सेटर का काम किया है। इसके लिए साधुवाद। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नवरात्रि के समय भी इस तरह का आयोजन ताप्ती दर्शन के माध्यम से ही होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को ताप्ती दर्शन के साथ दुर्गा उत्सव पंडालों को भी जोड़ना चाहिए, जिससे कि इस तरह के प्रयास वृहद रूप ले सकें। सेल्फी विथ गणेशा (Selfie With Ganesha) की निर्णायक श्रीमती हेमा चौहान का कहना था कि सभी सेल्फी शानदार थीं, उनके लिए तो चयन करना मुश्किल था कि कौन सी श्रेष्ठ है। सभी श्रेष्ठ थीं, लेकिन वे निर्णायक थीं इसलिए उन्हें अपनी सोच की आधार पर जो बेहतर लगा उसे चुना। श्रीमती सोनल पाटिल ने इस आयोजन के लिए दैनिक ताप्ती दर्शन को धन्यवाद दिया और बताया कि सेल्फी के लिए उन्होंने महाराष्ट्रीय कल्चर के अनुसार लुगड़ा पहना और फिर सेल्फी लीं।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर उमेश बारस्कर ने उत्साहित होकर उद्बोधन दिया और कहा कि इस कार्यक्रम में आकर मैं बहुत उत्साह और प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। ताप्ती दर्शन ने जिस गरिमा से कार्यक्रम आयोजित किया वह लाजवाब है। अंत में ताप्ती दर्शन परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री संजय शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विशेष रूप से श्रीमती कल्पना बरडे, श्रीमती रेखा सरवैया, श्रीमती मनीषा बरडे, श्रीमती वर्षा उमप, श्रीमती प्रमिला धोतरे, श्रीमती निमिषा शुक्ला, श्रीमती देविका डोंगरे, देविका उघड़े, आशीष पचौरी, अजय पवार, अंकित सूर्यवंशी, सुमित टिकारे, निलेश धोटे, पिंटू उमप, दिनेश विश्वकर्मा, राहुल परिहार आदि उपस्थित थे।