School Holidays: स्कूलों में दशहरा, दिवाली की छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
School Holidays: Dussehra, Diwali holidays announced in schools, schools will remain closed for so many days

School Holidays: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दशहरे और दिवाली को लेकर छुट्टी का (School Holidays) ऐलान हो गया है. दशहरे में तीन दिन की सरकारी छुट्टी रहेगी, जो 23 अक्टूबर से शुरू होगी. जबकि केंद्रीय विद्यालय में 10 दिन की दशहरे पर छुट्टी रहेगी, जो कि शुक्रवार से शुरू हो गई है.
इसके बाद 30 अक्टूबर को केवी के स्कूलों का संचालन (School Holidays) शुरू होगा. वहीं केवी में विद्यार्थियों को दस दिन के छुट्टियों के हिसाब से गृहकार्य दिया गया है. इसमें सिलेबस के अलावा प्रोजेक्ट वर्क भी दिए गए हैं. वहीं निजी सीबीएसई स्कूलों में दशहरे की छुट्टी 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रहेगी.
- ये भी पढ़ें : Diwali Special Business: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, एक दिन में होगी 10,000 की कमाई, देखते ही देखते बन जाओगे करोड़पति…
शुक्रवार को विद्यार्थियों को गृहकार्य दिए गए. छुट्टियों को लेकर बच्चों में काफी (School Holidays) उत्साह है. बता दें, कि स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र के शुरू में यानी 12 अप्रैल को ही साल भर स्कूलों में लगने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया था.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता– डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था, डॉक्टर- तो अब क्या?
दिवाली पर मिलेगी 6 दिन की छुट्टी रहेगी – School Holidays
वहीं विभाग ने सरकारी स्कूलों में दीपावली की छह दिन की छुट्टी घोषित की है. यानी की 10 नवंबर से 15 नवंबर तक दीपावली की छुट्टी रहेगी. वहीं केंद्रीय विद्यालयों में तीन दिन की छुट्टी रहेगी. सीबीएसई निजी स्कूलों में भी दीपावली की पांच दिन की छुट्टी रहेगी.