SBI special FD scheme: एसबीआई की सबसे ज्यादा ब्याज वाली एफडी स्कीम में निवेश का आखरी मौका, जानें लास्ट डेट
SBI special FD scheme: Last chance to invest in SBI's highest interest FD scheme, know the last date

SBI special FD scheme: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करके बंपर रिटर्न पाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। एफडी में निवेश करने के बदले आपको एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है। बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) की सीनियर सिटीजन वाली स्पेशल एफडी स्कीम इस महीने खत्म हो रही है। यह स्पेशल एफडी स्कीम ‘SBI WeCare’ है। इस स्पेशल स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज ( SBI FD Interest Rates ) मिलता है।
क्या है SBI की स्पेशल स्कीम? (SBI special FD scheme)
दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के लिए स्पेशल स्कीम पेश की गई थी। साल 2020 में इस स्पेशल FD स्कीम को पेश किया गया था, जिसके तहत निवेशकों को एक निश्चित अवधि के बाद गारंटी के साथ रिटर्न दिया जाएगा। इसे खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेश किया गया है, जिसे SBI WeCare भी कहा जाता है।
आज ही निवेश करें
दूसरी ओर, भारतीय स्टेट बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए नियमित ब्याज दर से 50 आधार अंक अधिक की पेशकश कर रहा है। बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को इस अवधि के लिए 3.50% से 7.50% तक ब्याज दे रहा है। बता दें कि एसबीआई की खास ‘एसबीआई वीकेयर’ एफडी स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है।
मिलेगा 7% से ज्यादा ब्याज (SBI special FD scheme)
साल 2020 में लॉन्च की गई विशेष एफडी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अधिक लाभ होगा। इसमें निवेशकों को 5 साल से 10 साल की अवधि के लिए 7.50% ब्याज दिया जाता है। SBI WeCare के तहत स्कीम में ग्राहकों को नियमित 50 आधार अंकों की अतिरिक्त ब्याज दर के अलावा 50 आधार अंकों का ब्याज दिया जा रहा है।