Santa Banta Jokes : संता किसी बीयर बार में गया उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद…
Santa Banta Jokes: Santa went to a beer bar and ordered a peg of Scotch. After drinking the peg...

Santa Banta Jokes : संता किसी बीयर बार में गया उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद…
Santa Banta Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Santa Banta Jokes)
संता किसी बीयर बार में गया.
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया.
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया.
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता.
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया.
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा
पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….
जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
- ये भी पढ़ें : Royal Enfield Himalayan 450: बेहतर इंजन और दोगुनी माइलेज के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मचा रही भौकाल
संता- अगर तुम्हें सर्दी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
संता- अगर फिर भी सर्दी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं हीटर चालू कर लेता हूं.
- ये भी पढ़ें : Kisan Ka Jugaad : फसल को पक्षियों से बचाने के लिए किसान ने लगाया कमाल का जुगाड़, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
संता (बेटे से): देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे, तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बेटा: बस पिताजी, मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर जुआ खेला करूंगा.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफहमी? संता- यही, कि मैं सो रहा था.
तब से वाकई में संता की नींद गायब है.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : डॉक्टर- रोज़ 5 किलोमीटर चला करो तो एक साल में एक साल में 50 किलो वजन कम हो जाएगा…
संता (पेट्रॉल पंप पर) : अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो…
सेल्समैन : भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है ?
संता : अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!!