Santa Banta Jokes : संता- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया, बंता- फिर ?
Santa Banta Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi

Santa Banta Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Santa Banta Jokes)
संता- शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा दिखाइए.
सेल्समेन- प्लेन में दिखाऊ?
संता- नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा…
साले बंदर की औलाद … यहीं पे दिखा
संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया .
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया, संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ
वापिस आया और बोला ” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं
है.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता और बंता जंगल में घूमने गए, सामने से एक शेर आ गया, बंता ने शेर की आखों में मिट्टी फेंकी…
संता- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता- फिर ?
संता- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया.
साला हमसे पंगा.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : सेल्समैन सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? पप्पू नहीं हम कॉकरोच को इतना…
संता ने नाई की दुकान खोली.
बंता एक दिन संता की दुकान पर shaving कराने आया.
संता ने बंता से पूछा – मुछ रखनी हैं, क्या ?
संता बोला– हाँ संता बंता की मुछ काट के बोला – ले रख ले, जहा तुझे
रखनी हैं.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : टीचर संता से– तुम ये दो रंग के जूते पहन कर क्यों आए हो? वापिस घर जा के बदल कर आओ…