Santa Banta Jokes : संता और बंता एक शादी में गये, संता ने एक व्यक्ति के खाने की प्लेट में टीशु पेपर देखा…
Santa Banta Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes

Santa Banta Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Santa Banta Jokes)
संता और बंता एक शादी में गये.
संता ने एक व्यक्ति के खाने की प्लेट में टीशु पेपर देखा.
टीशु पेपर को संता ने खाने की कोई चीज समझा और टिशू पेपर खाने लगा.
संता को खाते देख बंता बोला– ओये संता.. मत खा यार साला फीका हैं.
संता गधे पर बैठकर कॉलेज जाता था.
फायनल इयर में वह फ़ैल हो गया और फिर पैदल कॉलेज जाने लगा.
बताओ क्यों ?
क्योंकि गधे की ग्रेजुएशन पूरी हो गई थी!
- Also Read : Bhikhari Ka Video: भिखारी ने खरीदा iPhone 15, बोरी भर लाया सिक्के, देखने वालों के उड़ गए होश
सांता का रेडियो… खराब हो गया.
उसने रेडियो खोल कर देखा तो उसमें एक चूहा मरा पड़ा था…
सांता तुरंत बोला- “ओ तेरी चलेगा कैसे ?
साला सिंगर ही मर गया.
संता- ज्यादा मोबाइल यूज करने से इंसान बिगड़ जाता है.
बंता- इसलिए मैं एक ही मोबाइल यूज करता हूं.
संता- हमारा बैंक आपको बिना interest के loan दे रहा है…..
बंता- अगर देने में interest ही नहीं है तो क्यों दे रहे हो? नहीं चाहिए….