Santa Banta Jokes : टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर Cholesterol कोलेस्ट्रॅाल लिखकर पूछा इसे पढ़ो ये क्या लिखा हैं…?
Santa Banta Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes
Santa Banta Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Santa Banta Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Santa Banta Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Santa Banta Jokes)
टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर Cholesterol कोलेस्ट्रॅाल लिखकर पूछा
इसे पढ़ो ये क्या लिखा हैं…?
संता- मैडम जी छोले तक तो ठीक है
लेकिन भटूरे की स्पेलिंग गलत हैं.
संता- मैं भी दादाजी की तरह करोड़पति बनना चाहता हूँ
बंता- तुम्हारे दादाजी करोड़पति थे.
संता- वो भी बनना चाहते थे.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : केवल 5% लोग ही खोज पाएं हैं तस्वीर में छिपा हुआ गुलाबी फूल, क्या आप ढूंढ पाएंगे…
संता- यार तुम हर वक्त Sugar क्यों खाते रहते हो.
बंता- मेरी टीचर कहती हैं, आपकी शक्ल जैसी भी हो.
जुबान हमेशा मीठी होनी चाहिए…
टीचर- ताजमहल किसने बनाया.
संता- जी, कारीगर ने!
टीचर- मेरा मतलब, बनवाया किसने था?
संता- जी, ठेकेदार ने…..
- ये भी पढ़ें : Nagri Ho Ayodhya Si : श्रीराम के इस भजन को सुननें से मिलेगी मन को शान्ति “नगरी हो अयोध्या सी”…
संता की पत्नी- अगर मैं ना होती, तो तुम्हारा क्या होता….?
संता- भला हो जाता मेरा.