Santa Banta Jokes : इंगलिश की क्लास में संता लेट पहुंचा, टीचर- संता… व्हाय आर यू सो लेट?
Santa Banta Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes
Santa Banta Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Santa Banta Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Santa Banta Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Santa Banta Jokes)
इंगलिश की क्लास में संता लेट पहुंचा.
इंगलिश टीचर- संता… व्हाय आर यू सो लेट?
संता- सर वो ना…
टीचर- संता, स्पीक इन इंगलिश!
संता- सर माय कार वाज फसिंग इन कीचड़
नो हिलिंग नो डुलिंग
ओनली भुर्र…भुर्र…करिंग…!
- ये भी पढ़ें : Dulhe Ka Viral Video: शादी के मंडप में दूल्हे की चप्पल से कुटाई, ससुर का गरम हुआ पारा और फिर दे-दनादन
ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख खराब हैं
फिर भी तुम इसके 25000 मांग रहे हो.
संता- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या
नैन मटक्का करने के लिए चाहिए
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : पार्टी में छिपा हुआ हैं एक भूत, तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे, इस चैलेंज को करें पूरा…
टीचर- अच्छा बच्चों बताओ ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता हैं?
संता- गुरूजी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिेकट नहीं कटेगा.
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सब का टिकट कट जाएगा.
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : आप एक नदी के पास हैं, आपके पास 5 लीटर का और 3 लीटर नापने का डिब्बा हैं. आप 1 लीटर पानी कैसे नापोगे…?
संता- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना हैं, क्या दूं ?
बंता- गोल्ड रिंग दे दे.
संता- कोई बड़ी चीज बता यार..
बंता- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे.
- ये भी पढ़ें : Desi Girl Hot Dance: गांव की छोरी ने गिराई बिजली, ऐसा जबरदस्त किया बेली डांस, मूव्स देख छुट गया पसीना
संता 15 मिनट में ही पेपर छोड़कर जाने लगा
टीचर- क्या हुआ पेपर नहीं आता क्या?
संता- वो बात नहीं है मैडम जिनके भरोसे आया था
वो खुद मुझसे पूँछ रहे हैं