Santa Banta Jokes : टीचर- बताओ हॉस्पिटल का क्या मतलब होता हैं, संता- सर पृथ्वी से स्वर्ग की ओर जाते हुए…
Santa Banta Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes
Santa Banta Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Santa Banta Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Santa Banta Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Santa Banta Jokes)
टीचर- बताओ हॉस्पिटल का क्या मतलब होता हैं
संता- सर पृथ्वी से स्वर्ग की ओर जाते हुए
बीच में जो टोलनाका आता है ना
वही हॉस्पिटल कहलाता है
- ये भी पढ़ें : Tata Nexon: Maruti को लगा बड़ा झटका, Brezza को भी भूले लोग! इतने सस्ते में मिल रही Tata Nexon किे हो रही है बंपर खरीदारी
संता- डॉक्टर साहब आपने पर्चे के पीछे
जो दवा लिखी हैं
वह पूरे शहर में कहीं न मिल रही
डॉक्टर- अरे साले वो तो मैं अपना पेन चलाकर चैक कर रहा था.
पुलिस- Knock Knock
संता- कौन हैं?
पुलिस- दरवाजा खोलो तुम से बात करनी हैं
संता- तुम लोग कितने हो
पुलिस- 3
संता- तो आपस में बात कर लो ना.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं वो कौन सा देश है, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है?
डॉक्टर- कहॉं दर्द हैं?
संता- अगर फीस कम करते हो
तो बताता हूँ वरना खुद ही ढूंढो
Facebook- मैं सब कुछ जानता हूँ
Google- मेरे पास सब कुछ हैं.
Internat- मेरे बगैर तुम सब कुछ नहीं
Charger- आवाज नीचे!