Sant Premanand Maharaj: बैतूल। सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) संस्था से जुड़े डॉ. संदीप गोहे, पिछले 13 वर्षों से झूठे आरोपों में फंसे पुरुषों की सहायता के लिए समर्पित हैं। हाल ही में उन्होंने प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की।
डॉ. संदीप गोहे ने संत प्रेमानंद महाराज के समक्ष दो महत्वपूर्ण प्रश्न रखे। पहला, कर्म और धर्म के सिद्धांतों के अनुसार, जब किसी व्यक्ति पर झूठे आरोप लगते हैं तो उसे क्या करना चाहिए? दूसरा, जब कोई निर्दोष व्यक्ति झूठे आरोपों में फंस जाता है, तो वह मानसिक और आत्मिक शांति कैसे प्राप्त कर सकता है?
Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज से मिले डॉ. संदीप गोहे, झूठे आरोपों में फंसे पुरुषों के लिए मांगा मार्गदर्शन
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: रेत ठेकेदारों की धमकियों से दहशत में परिवार, कमिश्नर और एसपी से शिकायत
संत प्रेमानंद महाराज ने इन प्रश्नों का गहनता से उत्तर देते हुए कहा कि व्यक्ति को सत्य को साबित करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सत्य साबित करने के बाद भी व्यक्ति को दंड मिल रहा है, तो उसे यह विचार करना चाहिए कि यह किसी गुप्त पाप का परिणाम हो सकता है, जिसका किसी को पता नहीं है। संत महाराज ने यह भी कहा कि कर्म का दंड हमें उस जगह मिल सकता है जहां हमारी कोई गलती नहीं होती, और इसे पूर्व का प्रारब्ध माना जाएगा।
डॉ. संदीप गोहे ने संत प्रेमानंद महाराज से प्राप्त इस मार्गदर्शन को उन सभी पुरुषों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है, जो जीवन में इस प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। डॉ. संदीप गोहे ने बताया सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) देश का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो पुरुषों के हितों के लिए कार्यरत है और देशभर में पीड़ित पुरुषों को निःशुल्क परामर्श और सहायता प्रदान करता है।