Samsung Galaxy M04: Sumsung का स्मार्टफोन मिल रहा सिर्फ 6499 रूपए में, 5500 का मिल रहा डिस्काउंट
Samsung Galaxy M04: Samsung का स्मार्टफोन मिल रहा सिर्फ 6499 रूपए में, 5500 का मिल रहा डिस्काउंट

Samsung Galaxy M04: अगर आप सेल के दौरान कम कीमत में कोई बढ़िया सस्ता 4G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। amazon पर चल रही सेल में SAMSUNG Galaxy M04 फोन को काफी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
- Also Read : New Hero Hunk: Bullet का बंटा धार कर देगी हीरो की ये बाइक, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Samsung Galaxy M04 पर मिल रहा है ऑफर
Samsung Galaxy M04 फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon सेल में 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही फोन पर 315 रुपये का ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 13MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy M04
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस सैमसंग फोन का MRP 11,499 रुपये है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में यह फोन 43% डिस्काउंट के बाद 6,499 रुपये में मिल रहा है। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को इस फोन पर 10 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं, अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैंशबैक मिलेगा।

Samsung Galaxy M04 smartphone
इस फोन का लुक गैलेक्सी की M series में आए पिछले स्मार्टफोन से मिलता जुलता है हालांकि इसमें बैक पैनल में थोड़े बदलाव करके इसे और सुंदर बनाने की कोशिश की गई है, पीछे की ओर डबल कैमरा सेट अप भी देखने में एक अलग सा अनुभव देता है सबसे खास बात है इसके रैम की जी हां इसके आपको 8GB रैम मिलेगी।
इसमें इंस्टॉल होकर 4GB रैम है जिसे कम पड़ने पर आप एक्स्ट्रा रैम बढ़ा सकते है इसके लिए आपको बस सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे। इसमें 8GB रैम के साथ 64GB मेमोरी दी जाएगी।