Samsung Fab Grab Fest: Flipkart – Amazon नहीं सैमसंग ने निकाली सबसे बड़ी डील, आधी से भी कम कीमत में मिल रहे मोबाइल और टैब
Samsung Fab Grab Fest: Flipkart - Not Amazon, Samsung has made the biggest deal, mobiles and tabs are available at less than half the price.

Samsung Fab Grab Fest: Flipkart Sale शुरू होने में एक दिन बाकी हैं। ये साल की सबसे बड़ी सेल होती है। इसे हमेशा Flipkart Big Billion Days Sale 2023 के नाम से शुरू किया जाता है, जो कि 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही ई-कॉमर्स साइट की सेल एक ही दिन शुरू हो रही है, जहां दोनों के बीच डील का मुकाबला भी देखने को मिलेगा।
इस बार Flipkart पर इमर्सिव ऑफर्स देखने को मिलेंगे Big Billion Days Sale 2023 की साइट पर कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस लिस्ट में Nothing Phone 1, Samsung Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5, Pixel 7 शामिल हैं।

कब शुरू होगी ये सेल और कहां होगी उपल्ब्ध – Samsung Fab Grab Fest
आपको बता दें कि ये सेल भी Flipkart और Amazon की तरह ही 8 अक्टूबर से शुरू होगी। यह सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com, Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप ऐप पर उपलब्ध है। जहां आप आसानी से ऑर्डर कर शॉपिंग कर सकेंगे।
- Also Read : Optical Illusion Puzzle : पेंटिंग में सामने ही छिपे हैं 6 जानवर, शातिर दिमाग वाले ही ढूंढ पाएंगे…

सैमसंग प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट – Samsung Fab Grab Fest
* Galaxy Z सीरीज, S सीरीज, A सीरीज, M सीरीज और F सीरीज के स्मार्टफोन्स खरीदने पर ही आपको 45 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
* इसके साथ ही आप गैलेक्सी टैबलेट्स, वॉच और बड्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 41 फीसद का डिस्काउंट और 20% का कैशबैक भी दिया जा रहा हैं।
* इसके अलावा Neo QLED, QLED, OLED, 4K UHD TVs और फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर भी 54 फीसद तक का डिस्काउंट पा सकते है।

* अगर आप अपने घर के लिए AC या रेफ्रिजरेटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ मॉडल्स पर 40 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा।
* इसके साथ ही अगर आप ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 परसेंट तक डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको ज्यादा वैल्यू भी मिलेगी। वहीं, ICICI और HDFC बैंक कार्ड पर 20 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
- Also Read : Ladki Ka Video: गजब है ये लड़की! देखते ही देखते पूरा ‘साबुन’ खा गई, वीडियो देख चौंक रहे लोग
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : IAS Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में सिमी बनीं आईएएस अधिकारी, कुछ ऐसा है IIT से यूपीएससी तक का सफर