Samman news: बेटी का हुआ सत्कार, दुर्गा अष्टमी पर मिला माँ दुर्गा का प्यार
नई दिल्ली से पत्रकार उषा माहना की कलम से…

Samman news: दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर फरीदाबाद शहर की होनहार ओर प्रतिभाशाली बेटी का स्वागत और सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन 1 नं सी ब्लॉक शिव मंदिर संस्थान फरीदाबाद हरियाणा द्वारा किया गया. बेटी अनमोल है, बेटी धरोहर है, बेटी सत्कार है, बेटी कमजोर नही बेटी हिम्मत है. इस सभी बातों को सिद्ध कर दिखाया है फरीदाबाद की प्रसिद्ध ओर छोटी सोशल वर्कर सृष्टि गुलाटी ने.
सृष्टि गुलाटी को एक बार फिर से उसके नेक ओर अच्छे कार्यो के लिए रेनू भाटिया द्वारा भी सम्मानित किया गया. श्री शिव मंदिर संस्थान ई नं सी ब्लॉक के मुख्य द्वार पर 13 अक्टूबर से श्री रामानंद सागर कृत रामायण का बड़े एलसीडी पर्दे पर प्रदर्शन प्रतिदिन किया जा रहा है. दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर एक नेक ओर प्रमुख किया गया.

दुर्गा अष्टमी के दिन खेल, पढ़ाई ओर सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली नन्ही सृष्टि गुलाटी को मंदिर के प्रधान व समस्त कार्यकारणी और हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिव मंदिर संस्थान के प्रधान रवि नागपाल मनमोहन भाटिया बब्बू लोचन भाटिया, हिम्मत भाटिया, दर्शन भाटिया रेड क्रॉस, सरदार संतोख् सिंह, समस्त कार्यकारिणी का भरपूर सहयोग रहा.
रेनू भाटिया ने कहा की बेंटिया किसी से कम नही है. सभी बेंटिया अच्छा कार्य कर रही हैं. इस कार्यक्रम में सम्मनित होने वाली सृष्टि सबसे छोटी बेटी बनी. इस कार्यक्रम में ओर भी होनहार बेटियों को सम्मनित किया गया.