Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे
Sahara India Refund Process: Is your money also stuck in Sahara? So know here that in this way you will get all your money.

Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे
Sahara India Refund Process: सहारा ग्रुप (Sahara Group) के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मंगलवार रात को निधन हो गया था. इसके बाद एक बार फिर से सहारा ग्रुप के निवेशकों के अटके पैसे चर्चा में आ गए हैं. निवेशकों के मन में उनके अटके पैसे को लेकर सवाल आ रहा हैं कि क्या अब भी उन्हें उनके पैसे वापस मिलेंगे या नहीं. ऐसे में आपको बता दें कि अभी भी घबराने की बात नहीं है.
निवेशक अपनी निवेश राशि के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) में आवेदन दे सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस साल जुलाई में सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था. आज हम आपको इस पोर्टल पर निवेश करने के तरीकों के बारे में बताएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया (Sahara India) को आदेश दिया है कि वह निवेशक को ब्याज सहित उनकी निवेश राशि वापस करें.
- ये भी पढ़ें : Best Mileage Bike: ये हैं देश की टॉप सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, जबरदस्त माइलेज और डेशिंग लुक से मचा रही कहर

Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे
जानिए पैसे मिलने का पूरा प्रोसेस – Sahara India Refund Process
इस बीच निवेशकों को पैसे वापस करने के लिए केंद्र सरकार ने मोर्चा संभाला. क्योंकि निवेशकों का धैर्य जवाब दे रहा था, देश के कोने-कोने से पैसे वापसी को लेकर लोग सड़क पर उतर रहे थे. जिसके बाद इस साल जुलाई के महीने में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in) का शुभारंभ किया था.
इस पोर्टल को सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रामाणिक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया था.

Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे
सहकारिता मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने तक 18 लाख से ज्यादा लोगो ने पोर्टल पर अप्लाई किया था. जुलाई में लॉन्च हुए पोर्टल के माध्यम से पहले निवेशकों को, जिनकी जमाराशि 10,000 रुपये या इससे अधिक है, उसमें से 10,000 रुपये तक की राशि का भुगतान किया जाएगा. पोर्टल पर आवेदन करने के लिए चारों समितियों का पूरा डेटा ऑनलाइन उपलब्ध है. जिससे कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी और किसी भी प्रामाणिक निवेशक के साथ अन्याय की गुंजाइश नहीं हो सकती है.
सहकारिता मंत्रालय के मुताबिक जिन्होंने निवेश नहीं किया है, उन्हें किसी भी तरह से यहां से रिफंड नहीं मिल सकता और जिन्होंने निवेश किया है, उन्हें रिफंड मिलने से कोई रोक नहीं सकता. निवेशकों के आवेदन भरने के लिए Common Service Centre (CSC) की व्यवस्था की गई है. निवेशकों के लिए दो प्रमुख शर्तें हैं- पहली, निवेशक का आधार कार्ड उसके मोबाइल के साथ लिंक्ड हो, और, आधार कार्ड उसके आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड हो.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं वो कौन सा देश है, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है?

Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे
कितना मिलेगा सहारा इंडिया का रिफंड? – Sahara India Refund Process
कंपनी में इतना पैसा फंसा हुआ है कि अकेली कंपनी के बस की बात नहीं है की वह अकेले इन्वेस्टर्स का पैसा दे सके. इसलिए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकार की पहल पर कंपनी इन्वेस्टर्स का पैसा वापस कर रही है. हालांकि इन्वेस्टर्स को उनका पैसा एक ही बार में नहीं मिलने वाला है. सरकार ने इसके लिए किस्तों का प्रबंध किया है. सबसे पहले किस्त में सभी इन्वेस्टर्स को ₹10000 की राशि मिलने वाली है.
- ये भी पढ़ें : Gas Geyser: अब बिजली के बिल की झंझट खत्म! बिना लाइट भी होगा गर्म पानी, सस्ते में खरीदे ये गीजर

Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे
कब तक मिल जाएगा पैसा – Sahara India Refund Process
अमित शाह ने आश्वासन दिया कि 45 दिनों के भीतर दावेदारों के बैंक खातों में पैसा जमा करवा दिया जाएगा. इस पहल के सफल होने के बाद सहारा समूह की सहकारी समितियों में फंसी बड़ी रकम वाले जमाकर्ताओं के दावों के समाधान के लिए आगे निर्णय लिया जाएगा. कार्यवाही को सुव्यवस्थित और तेज करने के लिए रिफंड की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : घने जंगल में छिपा हुआ हैं एक शातिर मगरमच्छ, जीनियस हैं तो 5 सेकंड में ढूंढ कर दिखाइए…

Sahara India Refund Process: क्या आपका भी पैसा सहारा में फंसा है? तो यहां जानिए इस तरीके से मिलेगे आपके पूरे पैसे
सहारा रिफंड पोर्टल में रिफंड के लिए इस तरह करें अप्लाई – Sahara India Refund Process
- अगर आप भी ऊपर बताई गई चार सोसायटी में से किसी एक के निवेशक हैं तो आप केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए
- https://mocrefund.crcs.gov.in पर विजिट करना होगा.
- यहां आपको पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसमें 12 डिजिट का मेंबरशिप नंबर, आधार का आखिरी चार नंबर आदि दर्ज करना आवश्यक है.
- फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना भी आवश्यक है.
- रिफंड के लिए क्लेम करते वक्त ध्यान रखें की मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा.
- इस दर्ज करने के बाद आपको एक फोटो अपलोड करनी होगी.
- इसके साथ पैन की कॉपी को भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा.