Sabudana Bhel Recipe : नवरात्रि व्रत में फलाहार में बनाएं हेल्दी, चटपटी साबूदाना भेल, जानें आसान रेसिपी
Sabudana Bhel Recipe: Make healthy, spicy Sabudana Bhel during Navratri fast, learn the easy recipe.

Sabudana Bhel Recipe : नवरात्रि के उपवास में रोजाना एक जैसे व्यंजन खाकर बोर हो गए है और कुछ हेल्दी और लाइट खाना चाहते हैं तो आप साबूदाना भेल को ट्राई कर सकते हैं। साबूदाना भेल (Sabudana Bhel Recipe) एक स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है। साबूदाना से कई तरह की रेसिपीज तैयार की जा सकती है। आमतौर पर साबूदाना को व्रत के दौरान सबसे ज्यादा खाया और इस्तेमाल किया जाता है।
आपको बता दें कि साबूदाना में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फाइबर होता है, जो पोषण के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह शारीरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। घर पर रखी सामग्री से आप स्वादिष्ट भेल बना सकते है वो भी झटपट से। तो चलिए जानते हैं व्रत वाली साबूदाना भेल (Sabudana Bhel Recipe) बनाने की रेसिपी….
- Also Read : Today Recipe : अब मार्केट जैसी टेस्टी पाव भाजी घर पर बनाइए, आइए जानें बनाने की Easy रेसिपी-Pav Bhaji recipe
साबूदाना भेल की सामग्री(Sabudana Bhel Recipe)
- आधा कप साबूदाना
- एक आलू उबला और छिला हुआ
- आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- दो बड़े चम्मच मूंगफली
- एक बड़ा चम्मच काजू
- एक बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया
- आधा छोटा चम्मच चाट मसाला
- दो चम्मच घी
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- थोड़ा सा नींबू का रस
- Also Read : Today Recipe : हेल्दी नाश्ते के लिए Try करें स्वादिष्ट उत्तपम रेसिपी, जानें बनाने का आसान तरीका…
यहां देखें वीडियो…(Sabudana Bhel Recipe)
Source – Sanjeev Kapoor Khazana