Rules Change From 1 October : 1 अक्टूबर बदल जाएंगे ये नियम, जल्द निपटा लें ये काम वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
Rules Change From 1 October, Rules change from 1 october in india, These new rules will come into effect from October,
Rules Change From 1 October : कुछ दिन में सितंबर का महीना खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अक्टूबर के पहले दिन से कई नियम भी बदल जाएंगे। ये सभी नियम पैसों से जुड़े हैं। इन सब जरूरी कामों की डेडलाइन 30 सितंबर है, जबकि कुछ ऐसी चीजें जिन्हें आप 1 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे।
Rules Change From 1 October : नहीं बदले पाएंगे 2000 के नोट
Rules Change From 1 October : जब आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था, तब उसके साथ ही ये भी बता दिया गया था कि 2000 रु के नोटों 30 सितंबर तक ही बदला जा सकेगा। 30 सितंबर की डेडलाइन करीब आ गई है। आप 30 सितंबर तक ही 2000 रु के नोटों को बैंक में एक्सचेंज कर सकते हैं या जमा करा सकते हैं।
एसबीआई की ये एफडी स्कीम की नहीं बढ़ेगी डेडलाइन
एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम 30 सितंबर को बंद होने जा रही है। हालांकि बैंक कई बार इस योजना की डेडलाइन बढ़ा चुका है। मगर फिलहाल इसने इस बार स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन नहीं बढ़ाई है।
डीमैट अकाउंट के लिए चाहिए नॉमिनेशन
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट के लिए नॉमिनेशन को अनिवार्य कर दिया है। इस काम की भी डेडलाइन 30 सितंबर है। नॉमिनेशन न बनाने पर आपका खाता फ्रीज हो जाएगा।
म्यूचुअल फंड में भी नॉमिनेशन जरूरी
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए भी नॉमिनेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि 30 सितंबर तक म्यूचुअल फंड के लिए नॉमिनेशन न किया गया तो ये खाता भी फ्रीज हो सकता है।
स्मॉल सेविंग स्कीम
स्मॉल सेविंग स्कीम से जुड़ी दो चीजों के लिए 30 सितंबर अहम डेट है। पहला 30 सितंबर 2023 तक इन योजनाओं के निवेशकों को पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में पहुंच आधार की जानकारी देना जरूरी है। वरना खाता ही फ्रीज हो सकता है। दूसरा 1 अक्टूबर से पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें बदल सकती हैं।
Source: Times Now Hindi