Royal Enfield Himalayan 450: बेहतर इंजन और दोगुनी माइलेज के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मचा रही भौकाल
Royal Enfield Himalayan 450: Royal Enfield's new bike with better engine and double the mileage is creating havoc

Royal Enfield Himalayan 450: बेहतर इंजन और दोगुनी माइलेज के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मचा रही भौकाल
Royal Enfield Himalayan 450 : देश में अगर बाइक का नाम लिया जाए तो रॉयल एनफील्ड की चर्चा सबसे पहले होती है. वहीं पिछले 1 साल से रॉयल एनफील्ड की एक खास बाइक की चर्चा की जा रही थी, लेकिन इसके लॉन्च को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया था. लेकिन अब इस मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है और इसके स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हो गया है.
हम यहां पर बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन की.
हिमालयन 2024 का वर्ल्ड डेब्यू कंपनी 7 नवंबर को करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक बाइक को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं.

Royal Enfield Himalayan 450: बेहतर इंजन और दोगुनी माइलेज के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मचा रही भौकाल
मोटरसाइकिल को पूरी तरह से नए लुक और बेहतर इंजन के साथ लॉन्च (Royal Enfield Himalayan 450) किया जा रहा है. बाइक में अब आपको फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. इसी के साथ डुअल चैनल एबीएस भी इसमें दिया गया है. बाइक को डलब क्रेडल प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. फ्रंट में यूएसडी फॉर्क्स दिए गए हैं वहीं रियर में मोनोशॉक यूनिट से ये लैस होगी.

Royal Enfield Himalayan 450: बेहतर इंजन और दोगुनी माइलेज के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मचा रही भौकाल
क्या होगा खास – Royal Enfield Himalayan 450
बाइक में राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी दी गई है. वहीं अब इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आएगा. ये ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम से लैस होगी. बाइक कका कर्ब वेट करीब 196 किलोग्राम होगा वहीं इसका ग्रॉस वेट 394 किलो है. बाइक पुराने मॉडल से करीब 45 मिमी लंबर होगी.
बाइक के फ्यूल टैंक का डिजाइन (Royal Enfield Himalayan 450) भी बदल दिया गया है और ये पहले से बड़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि इसके साथ मोटरसाइकिल की रेंज भी बढ़ जाएगी. वहीं इसके फ्रंट टायर की बात की जाए तो ये 21 इंच का और रियर 17 इंच का दिया गया है जो इसे एक परफेक्ट ऑफ रोडर बनाता है. मोटरसाइकिल के डिजाइन को बढ़ाने के लिए राउंड एलईडी है. वहीं पॉइंटेड फेंडर, बड़ी विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट्स और कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन इसका लुक एन्हेंस करते हैं.
- ये भी पढ़ें : Kisan Ka Jugaad : फसल को पक्षियों से बचाने के लिए किसान ने लगाया कमाल का जुगाड़, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

Royal Enfield Himalayan 450: बेहतर इंजन और दोगुनी माइलेज के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मचा रही भौकाल
दमदार इंजन – Royal Enfield Himalayan 450
बाइक के इंजन को भी काफी इंप्रूव कर दिया गया है. अब इसमें आपको 451.66 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन इंजन मिलेगा. ये इंजन 39.57 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. बाइक में आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.
Credit – hrbreakingnews