Royal Enfield Bullet Electric: कर लो तैयारी, इस दिवाली आ रही इलेक्ट्रिक बुलेट, इतनी होगी कीमत और फीचर्स
Royal Enfield Bullet Electric: Get ready, electric Bullet is coming this Diwali, price and features will be this much

Royal Enfield Bullet Electric: रॉयल एनफील्ड बुलेट के चाहने वाले भारत में काफी ज्यादा है और इन्हीं लोगों की मांग है कि बढ़ते समय के साथ कंपनी अब इलेक्ट्रिक बाइक को भी लॉन्च किया जाए। रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet Electric) की दुग-दुग वाली आवाज लगभग सभी लोग पहचानते होंगे। लेकिन, क्या ऐसा हो सकता है कि तेज रफ्तार बुलेट आपके पास से गुजर जाए और आवाज भी ना आए? आपको यह पढ़कर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा हो सकता है।
हालांकि, इसके लिए बुलेट को इलेक्ट्रिक-पावर्ड बनाना होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटर होने पर वह आवाज नहीं करेगी बेंगलुरू बेस्ड बुलेटियर कस्टम्स (Bulleteer Customs) ने ऐसा ही किया है। इन्होंने बुलेट को इलेक्ट्रिक बुलेट (Royal Enfield Bullet Electric) में तबदील कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक बुलेट को ‘Gasoline’ नाम दिया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी और इसका प्री प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। अब जानकारी आ रही है कि कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मॉडल को तैयार कर लिया और इसे बहुत ही जल्द लॉन्च करेगी।

ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस – Royal Enfield Bullet Electric
इलेक्ट्रिक बुलेट को बनाने में मुंबई बेस्ड गोगो ए1 फर्म से 5kW की क्षमता का BLDC हब मोटर लिया गया है। इसके अलावा बेंगलुरू बेस्ड माइक्रोटेक से सोर्स किया गया 72 वोल्ट 80 Ah की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। ये बाइक रेगुलर मोड में 90 किमी और इकोनॉमी में 100 किमी से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है, और इसे 15 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Royal Enfield Bullet Electric के संभावित फीचर्स
इसमें फीचर्स के तौर पर काफी जबरदस्त और एडवांस इक्विपमेंट दिए जाएंगे। इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड को बैट्री इंडिकेटर के साथ-साथ एबीएस, नेवीगेशन, ब्लूटूथ, एलइडी लाइटिंग सहित और भी कई फीचर्स मिल जाएंगे।

Royal Enfield Bullet Electric की बैटरी पावर और रेंज
फिलहाल सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 14 kwh की बैटरी पावर दे सकती है। जो अभी के समय में किसी और बाइक में नहीं देखने को मिल रही है। इसी के साथ मानी जा रही है कि इस बैटरी पावर को फुल चार्ज होने में लगभग 7 से 9 घंटे का वक्त लग सकता है।

हालांकि, अगर इसे फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो यह सिर्फ 3 से 4 घंटे में 0-90% तक चार्ज हो सकता है। आगे इसके रेंज की बात की जाए तो फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि एक फुल चार्ज में यह क्रूजर बाइक लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
- Also Read : Mangal Gochar 2023: 3 अक्टूबर इन राशियों के खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले, होगी धन की बरसात

Royal Enfield Bullet Electric कीमत
इस बाइक की कीमत 2,60,000 रुपए से शुरू हो सकती है। हालांकि यह भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।