Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

Role Model Prem Gupta: In-laws used to harass the daughter, father took out a wedding procession and brought her back to her parents' house with the help of bands.

Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए
Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

Role Model Prem Gupta: आजकल एक बारात खूब चर्चा में है. यह बारात बेटी के ससुराल के लिए विदाई की खातिर नहीं, बल्कि ससुराल की प्रताड़ना से मुक्ति के लिए न‍िकाली गई. पिता ने ससुराल में शोषित-प्रताड़ित हो रही विवाहिता पुत्री को वापस अपने घर लाने के लिए बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली.

दुल्‍हन के प‍िता ने कहा क‍ि बीते 15 अक्टूबर को निकाली गई इस बारात की वीडियो सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की और लिखा क‍ि बड़े अरमानों और धूमधाम के साथ लोग अपनी बेटियों की शादी करते हैं, लेकिन यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं.

Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

इस साहसी पिता का नाम है प्रेम गुप्ता, (Role Model Prem Gupta) जो झारखंड के रांची के कैलाश नगर कुम्हारटोली के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि 28 अप्रैल 2022 को उन्होंने बड़े अरमानों और धूम-धड़ाके के साथ बेटी साक्षी गुप्ता की शादी सचिन कुमार नामक युवक से की. वह झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है और रांची के सर्वेश्वरी नगर का रहने वाला है.

Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए
Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

जानिए क्या है पूरा मामला? – Role Model Prem Gupta

झारखंड में रांची जिले के कैलाश नगर की कुम्हारटोली निवासी प्रेम गुप्ता द मूकनायक को बताते हैं, “मेरी बेटी साक्षी की शादी 28 अप्रैल 2022 को रांची के ही सर्वेश्वरी नगर के रहने वाले सचिन कुमार नामक युवक से की. दामाद झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर काम कर रहा है.

Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

मुझे कैंसर हो गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद (Role Model Prem Gupta) वह मेरी बेटी के साथ अछूतों जैसा व्यवहार शुरू कर दिया था. शादी के कुछ महीने बाद से ही मेरी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित करने लगे थे. अक्सर, पति उसे घर से बाहर निकाल देता था. यह सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा.”

Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

हर बेटी ने कहा पापा हो तो ऐसे – Role Model Prem Gupta

इस पिता का नाम प्रेम गुप्ता (Role Model Prem Gupta) है. ये रांची के कैलाश नगर कुम्हारटोली के रहने वाले हैं. प्रेम गुप्ता ने बताया कि 28 अप्रैल 2022 को उन्होंने अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की बहुत धूम धाम के साथ सचिन कुमार नामक युवक से शादी की थी. सचिन कुमार झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है और रांची के सर्वेश्वरी नगर का रहने वाला है.

प्रेम गुप्ता का आरोप (Role Model Prem Gupta) है कि कुछ ही दिनों बाद बेटी ससुराल में प्रताड़ित होने लगी. पति जब-तब उसे घर से बाहर निकाल देता. करीब एक साल बाद साक्षी को पता चला कि जिस शख्स के साथ उसकी शादी हुई है, उसने पहले से दो शादियां कर रखी हैं.

Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

साक्षी ने कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत है कि उन्हें ऐसे पिता मिले हैं. अगर परिवार या जीवनसाथी गलत निकल जाए तो तो लाडली बेटी को सम्मान के साथ गर वापस लाना चाहिए. बेटियां अनमोल होती हैं. यह पहल, समाज के लोगों की सोच बदल देगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2023 में एक नई बाइक लॉन्च की है Water Geyser: सस्ते में खरीदना है गीजर? तो यहां देखें भारत के सबसे Best Geyser Brands की लिस्ट Baby Boy : भोलेबाबा से है प्‍यार तो बच्‍चे को दे सकते हैं शिव के ये नाम Samsung का ये ताकतवर फोन इंडिया में हो सकता है लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग Royal Enfield Himalayan 452 हुई लॉन्च, बुकिंग भी शुरू; जानिए कीमत समेत पूरी डीटेल Homemade collagen : इस होममेड एंटी एजिंग कोलेजन पाउडर से, 55 की उम्र में भी 25 की दिखेंगी Vande Bharat Train : एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा ने चलाई वंदे भारत एक्सप्रेस IAS Story : India की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्रैक करने वाले बनते हैं IAS Home Temple: यदि आपके घर के मंदिर पर बना है गुम्बद तो जान लें कुछ बातें KTM से भी धांसू लुक और 221KM रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आई Orxa Mantis Electric Motorcycle, पल्सर वाले तो छिपा लेंगे मुंह