Reliance Jio: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब कम कीमत में देगा 5G सर्विस, Airtel की बढ़ी लगी टेंशन
Reliance Jio: Good news for Jio users! Now Airtel will provide 5G service at a lower price, tension increased

Reliance Jio: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब कम कीमत में देगा 5G सर्विस, Airtel की बढ़ी लगी टेंशन
Reliance Jio: अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स है तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि कंपनी 5G सर्विस शुरू करने के बाद रिचार्ज प्लांस को महंगा नहीं करने वाली हैं. यही वजह है कि कंपनी अभी भी अपने यूजर्स को अफॉर्डेबल रेट के अनुसार सभी प्लांस ऑफर कर रही है. जिसमें 2G से लेकर 5G सर्विस शामिल है. वहीं इसी बीच कंपनी के प्रेसिडेंट मैथ्यू ऊम्मेन की ओर से कहा गया कि, कंपनी अभी ट्रैफिक ना बढ़कर यूजर बेस को बढ़ाने पर काम कर रही है.
अधिकारी ने कहा कहा, ‘हमने देश के 85 फीसदी इलाकों तक 5G सेवाएं पहुंचाने के लिए एकमुश्त भारी निवेश किया है. हमने 8,000 से अधिक शहरों में 10 लाख से अधिक सेल साइट लगाए हैं, जबकि प्रतिस्पर्द्धियों के सेल साइट करीब 75,000 ही हैं. 5G पर हमारा निवेश इसी दिसंबर में पूरा हो जाएगा और उसके बाद हम केवल वृद्धि के लिए अतिरिक्त निवेश करेंगे.’
- ये भी पढ़ें : LPG Price Hike: दिवाली से पहले LPG ने बिगाड़ा बजट, इतने बढ़ गए दाम, जानें अपने शहर के रेट

Reliance Jio: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब कम कीमत में देगा 5G सर्विस, Airtel की बढ़ी लगी टेंशन
जियो स्पेस फाइबर तीसरी सबसे बड़ी तकनीक- Reliance Jio
जियो स्पेस फाइबर, जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद तीसरी सबसे बड़ी तकनीक है. इस तकनीक से दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट को पहुंचाने के लिए एसईएस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इस तकनीक से कहीं भी और कभी भी मल्टी गीगा बाइट इंटरनेट को पहुंचाया जा सकेगा. सबसे बड़ी खास बात ये है कि चुनौती भरे इलाकों में इस तकनीक से आसानी से इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा.
- ये भी पढ़ें : Smartphone Addiction: अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें? तो जानिए कैसे छुड़ाएं फोन की लत
2G यूजर्स पर जियो की नजर- Reliance Jio
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 20 करोड़ से अधिक कस्टमर अब भी 2जी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें डिजिटली सशक्त बनाने की जिम्मेदारी इंडस्ट्री की है. देश को 2जी-मुक्त बनाने का एकमात्र तरीका यही है कि सस्ते में सेवा दी जाए.
ऊमन ने कहा कि सभी भारतीयों की डाटा तक पहुंच होनी चाहिए. हम उन्हें इससे दूर नहीं रख सकते हैं. हम सभी भारतीयों को सुपीरियर कस्टमर एक्सपीरियंस देना चाहते हैं. एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को किसी भी टेलिकॉम कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ का अहम पैमाना माना जाता है.
रिपोर्ट की मानें तो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ बढ़ाने की वकालत की है. उनका कहना है कि कैपेक्स बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी है.
- ये भी पढ़ें : Diwali Water Diya : कुछ सेकंड में घर पर ही बनाएं पानी पर जलने वाला दीया, लोग पूछेंगे कैसे बनाया?

Reliance Jio: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब कम कीमत में देगा 5G सर्विस, Airtel की बढ़ी लगी टेंशनc
Reliance Jio ARPU – Reliance Jio
ARPU टेलिकॉम कंपनियों के फाइनेंसियल हेल्थ को नापने का एक बेहतर तरीका है. अगर इस तिमाही के आखिर में जियो का ARPU देखें तो वह 181.7 रुपये था. वहीं अन्य टेलिकॉम कंपनियां ARPU को और ज्यादा बढ़ाने के लिए टैरिफ को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.