रिकॉर्ड की रानी पहुँची मंदिर लिया माँ का आशीर्वाद
The queen of records reached the temple and took the blessings of the mother.
मंदिर प्रधान ने किया सम्मानित
▪️नई दिल्ली से पत्रकार उषा माहना की कलम से
बेटियां कभी भी बेटों से कम नही होती। बेटियों को कभी भी बेटो से कमतर नही आंकना चाहिए। आमतौर पर समाज की ये सोच है कि वंश को केवल बेटे ही चलाते हैं परंतु सृष्टि ने इस सोच को गलत साबित कर दिखाया है। सृष्टि के पिता ने कहा कि वंश ना बेटो से चलता है ना ही बेटी से वंश तो केवल संस्कारो से चलता है। इस बात को नन्ही सृष्टि ने साबित कर दिखाया है।
सृष्टि के नाम सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा 760 प्रमाण पत्र ओर 110 अवार्ड प्राप्त करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने के कारण ही सृष्टि को रिकॉर्ड की रानी कहा जाता है। सृष्टि अपने पूरे परिवार के साथ विशेष रूप से माता रानी के दर्शन के लिए वैष्णो देवी मंदिर पहुंची और अपनी सफलता के लिए माता रानी का धन्यवाद किया।
फरीदाबाद तिकोना पार्क स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर के द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक अवसरों पर भी सहयोग दिया जाता है। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने सृष्टि को माता रानी की चुनरी ओर ममेंटो की भेंट देकर सम्मानित किया। प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा की इतनी कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल करना बड़ी बात है। गर्व है ऐसी बेटी पर ओर इनके माता पिता पर जो इतनी होनहार ओर प्रतिभाशाली बेटी को जन्म दिया।
माता रानी के आशीर्वाद से यह नंन्ही परी ओर भी बड़े बड़े मुकाम हासिल करें यही माता रानी से कामना है। सृष्टि ने कहा की माता रानी से बस यही आशीर्वाद मिले की ओर भी अच्छे कार्य कर सकू ओर खूब सारी पढ़ाई भी करू।