Realme Narzo N53: रियलमी का नया फोन लॉन्च, 8GB RAM के साथ कीमत बस इतनी ही…
Realme Narzo N53: Realme's new phone launched, with 8GB RAM the price is just this...

Realme Narzo N53: रियलमी का नया फोन लॉन्च, 8GB RAM के साथ कीमत बस इतनी ही…
Realme Narzo N53: अगर आप रियलमी के फैंस हैं और बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है. रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo N53 को लॉन्च कर दिया है. भारत में बजट सेगमेंट में रियलमी के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाजार में दमदार फीचर्स के साथ Realme Narzo N53 को पेश किया है. फेस्टिव सीजन में रियलमी ने अपने पॉप्युलर बजट स्मार्टफोन Realme Narzo N53 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. फोन का नया वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह 10 हजार रुपये से कम में आने वाले पहला ऐसा फोन है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 8जीबी रैम ऑफर करता है.
- ये भी पढ़ें : Madhumakhiyo Ka Viral Video: शायद यहां भूत हो..! घर की सीलिंग में निकलें मधुमक्खियों के दर्जनों छत्ते, देखें Video

Realme Narzo N53: रियलमी का नया फोन लॉन्च, 8GB RAM के साथ कीमत बस इतनी ही…
कंपनी ने फोन के नए वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है. इसकी सेल 25 अक्टूबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी. आप इसे अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी नए वेरिएंट पर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.
- ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : मैच के दौरान अचानक ऋतिक रोशन की तरह डांस करने लगा यह खिलाडी, जमकर वायरल हुआ वीडियो

Realme Narzo N53: रियलमी का नया फोन लॉन्च, 8GB RAM के साथ कीमत बस इतनी ही…
Realme Narzo N53 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर-रियलमी की ये स्मार्टफोन octa-core Unisoc चिपसेट के साथ आता है.
डिस्प्ले- Realme Narzo N53 फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में पीक ब्राइटनेस 450 nits मिलती है.
रैम और स्टोरेज- 4GBरैम +64GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+128GB स्टोरेज.
कैमरा- Realme Narzo N53 फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है.

Realme Narzo N53: रियलमी का नया फोन लॉन्च, 8GB RAM के साथ कीमत बस इतनी ही…
बैटरी- Realme Narzo N53 फोन 5000 mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है.
कलर- Feather Gold और Feather Black.
बता दें, रियलमी का यह फोन मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है. फोन का यह फीचर आईफोन के dynamic island फीचर की तरह ही काम करता है.

Realme Narzo N53: रियलमी का नया फोन लॉन्च, 8GB RAM के साथ कीमत बस इतनी ही…
Realme Narzo N53 की कीमत
रियलमी का ये फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. कंपनी इस पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा यूजर्स को 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट या बैंक ऑफर मिल रहा है.
इन सभी ऑफर्स के बाद यूजर्स को रियलमी Narzo N53 का 8GB RAM वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल जाएगा. इस हैंडसेट को आप Amazon और Realme के स्टोर से 25 अक्टूबर को खरीद सकते हैं. बता दें कि Realme Narzo N53 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है.