Realme GT 5 : IPhone की लंका लगाने आया रियलमी का फाड़ू फोन, 24GB रैम के साथ करेगा राज, सिर्फ 9 मिनट में होगा फुल चार्ज
Realme GT 5: Realme's torn phone came to Lanka, will rule with 24GB RAM, full charge in just 9 minutes

Realme GT 5 : रियलमी अगले कुछ दिन में अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5 को अगले कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है। रियलमी फैंस बेसब्री के साथ इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। रियलमी चीन के अध्य्क्ष जू क्यूई चेज की तरफ से इस फ्लैगशिप डिवाइस के लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने किसी एक स्पेसिफिक डेट का खुलासा नहीं किया है। रियलमी इस डिवाइस को तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है। माना जा रहा है कि Realme GT 5 में 24GB रैम का सपोर्ट मिलेगा।
Realme GT 5 कैमरा
इस फोन में प्राइमरी कैमरा Sony Company का है जिसकी कैपेसिटी 50MP है इसके साथ 8MP Wide Lance और 2 MP Micro Lance लगा हुआ है। इस तरह का कैमरा किसी भी फंक्शन में वीडियो शूट के लिए काफी अच्छा साबित होता है। अगर इस फोन के सेकेंडरी कैमरे की बात की जाए तो यह 16MP के साथ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए बेहतर है।
- Also Read : Success Story: मजदूर पिता की बेटी बनीं दुबई की सबसे अमीर भारतीय महिला, हर साल कमाती हैं 3662 करोड़ रुपए
Realme GT 5 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
रियल मी GT 5 में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI दिया गया है जिस पर यह ऑपरेट करता है। फोन में 6.74 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 93.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। डिस्प्ले में 100 प्रतिशत DCI:P3 कलर गेमट कवरेज है। हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 SoC है जिसे 24 जीबी तक LPDDR5X RAM के साथ पेअर किया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी शूटर है जिसमें Sony IMX890 का f/1.88 अपर्चर है। फोन में 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा है जिसमें 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है और f/2.2 अपर्चर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, A-GPS, NavIC, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा फोन में IR ब्लास्टर भी है। यानि कि इसे रिमोट कंट्रोल डिवाइस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी यह 2 वेरिएंट में आता है। 5,240mAh बैटरी वाले वेरिएंट के साथ 150W चार्जिंग दी गई है, जबकि 4,600mAh बैटरी वाले वेरिएंट के साथ 240W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके डाइमेंशन 163.13×75.38×8.9mm हैं और वजन 205 ग्राम है।

Realme GT 5 की कीमत
रियलमी GT 5 150W फास्ट चार्जिंग वेरिएंट दो कॉन्फिगरेशन (12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज) में आता है। इसकी कीमत क्रमश: 2,999 युआन (33,967) और 3,299 युआन (37,356 रुपये) है. इसके अलावा फोन 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है, जिसमें 24GB रैम + 1 TB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 3,799 युआन (42,974 रुपये) में उपलब्ध है।
Realme GT 5 स्टोरेज
इस डिवाइस में स्टोरेज की बात की जाए तो रैम में 12GB, 16GB, 24GB तक की LPDDR5X रैम लगी है। Realme के इस फोन में इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो 256GB, 512GB, 1TB तक आपको स्टोरेज मिल जाती है। न्यूनतम 256 GB और अधिकतम 1 TB Internal Storage होने के कारण इसमें मैमोरी कार्ड का कोई स्लॉट नही दिया गया।

Realme GT 5: डिस्प्ले
रियलमी GT 5 स्मार्टफोन में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले मिल रही है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस पैनल के टॉप सेंटर पर पंच-होल सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। यह स्क्रीन 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160 PWM डिमिंग, 1.46mm पतले बेजल्स और 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है।