Realme GT 5 Pro: iPhone की गिल्लियाँ बिखेरने आ गया है Realme का शानदार स्मार्टफोन, किलर लुक से पापा की परियों के दिल पर कर रहा राज
Realme GT 5 Pro: Realme's amazing smartphone has come to destroy the iPhone, it is ruling the hearts of Papa's fairies with its killer looks. It is ruling the hearts of Papa's fairies.

Realme GT 5 Pro: iPhone की गिल्लियाँ बिखेरने आ गया है Realme का शानदार स्मार्टफोन, किलर लुक से पापा की परियों के दिल पर कर रहा राज
Realme GT 5 Pro: Realme GT 5 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी नहीं दी गई है. एक लीक के अनुसार, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी. इसमें सोनी का नेक्सट जनेरेशन LYTIA T808 सेंसर शामिल है.
Realme की सहयोगी कंपनी OnePlus ने भी कंफर्म किया है कि OnePlus 12 में LYTIA पिक्सेल स्टैक्ड सेंसर होगा. बता दें कि कंपनी ने OnePlus Open के लिए ड्यूल-लेयर ट्रांजिस्टर पिक्सल तकनीक के साथ सोनी LYT-T808 LYTIA इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया है.
- ये भी पढ़ें : CM Ladli Behna Yojana 6 Installment: लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार धनतेरस से पहले ही खाते में आ जाएंगे इतने रुपए

Realme GT 5 Pro: iPhone की गिल्लियाँ बिखेरने आ गया है Realme का शानदार स्मार्टफोन, किलर लुक से पापा की परियों के दिल पर कर रहा राज
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स – Realme GT 5 Pro
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले दे सकती है. यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. फोन का टॉप मॉडल 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्श में आएगा. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है. फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
इसमें Sony LYT-T 808 मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा. वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है. फोन में आपको 5400mAh की बैटरी देखने को मिलेगी. यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करेगा.
- ये भी पढ़ें : Jio Car Tracker: अब नहीं चोरी हो पाएगी कोई कार, Jio लाया गजब का JioMotive डिवाइस, कीमत हुई सिर्फ…

Realme GT 5 Pro: iPhone की गिल्लियाँ बिखेरने आ गया है Realme का शानदार स्मार्टफोन, किलर लुक से पापा की परियों के दिल पर कर रहा राज
Realme GT 5 Pro स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले: रियलमी के नए जीटी सीरीज फोन में कर्व्ड 1.5K BOE AMOLED पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है.
प्रोसेसर: Realme GT 5 Pro मोबाइल में अब तक का सबसे तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलना कंफर्म हो गया है. ब्रांड ने इस बात की पुष्टि कर दी है. इसके साथ परफॉर्मेंस के लिए 10,000 मिमी² वेपर कूलिंग सिस्टम लगाया जा सकता है.
स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 24जीबी तक LPDDR5x रैम और 1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.

Realme GT 5 Pro: iPhone की गिल्लियाँ बिखेरने आ गया है Realme का शानदार स्मार्टफोन, किलर लुक से पापा की परियों के दिल पर कर रहा राज
कैमरा: Realme GT 5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है. जिसमें 50MP Sony Lytia LYT808 प्राइमरी सेंसर, 50MP IMX890 टेलीफोटो सेंसर और एक ओमनीविज़न OV08D10 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हो सकता है.
बैटरी: बैटरी के मामले में Realme GT 5 Pro में 5400mAh बैटरी, 100वाट फास्ट चार्जिंग और 50वाट वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है.
अन्य: इस फ्लैगशिप Realme GT 5 Pro फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल सिम 5G और पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग भी दी जा सकती है.
ओएस: यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर बेस्ड हो रखा जा सकता है.