Rashmika Mandana Deepfake Video: वायरल हुआ रश्मिका मंदाना का वीडियो, अमिताभ बच्चन तक हैरान
Rashmika Mandana Deepfake Video: Rashmika Mandana's video went viral, even Amitabh Bachchan surprised

Rashmika Mandana Deepfake Video: वायरल हुआ रश्मिका मंदाना का वीडियो, अमिताभ बच्चन तक हैरान
Rashmika Mandanna Deepfake Video: एक्टर रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये किसी दूसरी लड़की का वीडियो है जिसे एडिट करके इसमें रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया है. इस वीडियो के वायरल होते है Deepfake की भी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि ये वीडियो Deepfake का ही उदाहरण है. हालांकि ध्यान से वीडियो देखने पर ये साफ लगता है कि ये असली नहीं है. लेकिन दूसरे Deepfake वीडियोज को नॉर्मली पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है.

Rashmika Mandana Deepfake Video: वायरल हुआ रश्मिका मंदाना का वीडियो, अमिताभ बच्चन तक हैरान
रश्मिका के वीडियो पर बवाल – Rashmika Mandana Deepfake Video
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद कई सेलेब्स का भी रिएक्शन सामने आया. अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो पर ट्वीट किया और कहा कि इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खुद रश्मिका ने भी देखा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये काफी डराने वाला है.
- ये भी पढ़ें : Soanpapdi Recipe : सोन पापड़ी बनाना नहीं है मुश्किल, घर पर ट्राई करें ये टिप्स और ट्रिक्स

Rashmika Mandana Deepfake Video: वायरल हुआ रश्मिका मंदाना का वीडियो, अमिताभ बच्चन तक हैरान
देखें वीडियो – Rashmika Mandana Deepfake Video
From a deepfake POV, the viral video is perfect enough for ordinary social media users to fall for it. But if you watch the video carefully, you can see at (0:01) that when Rashmika (deepfake) was entering the lift, suddenly her face changes from the other girl to Rashmika. (3/3)
— Abhishek (@AbhishekSay) November 5, 2023
दरअसल रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद एक यूजर ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ये डीपफेक से बनाया गया नकली वीडियो है जिसमें दिखाई दे रही लड़की रश्मिका मंधाना नहीं बल्कि कोई इंस्ट्राग्राम इन्फ्लुएंसर है.डीपफेक असल में मशीन या एआई-जनरेटेड नकली इमेज और वीडियो होते हैं.जिसमें रियल यानी असली आदमी को हटाकर उसकी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति की तस्वीर या वीडियो को लगाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है.
डीपफेक को लेकर क्या है कानून? – Rashmika Mandana Deepfake Video
डीपफेक या फिर किसी भी फोटो या वीडियो को मॉर्फ कर सोशल मीडिया (Rashmika Mandana Deepfake Video) पर डालना कानूनन जुर्म है. पहले इसके लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 66ए के तहत ऐसा करने वाले शख्स को तीन साल तक की जेल हो सकती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस सेक्शन को असंवैधानिक बता दिया था. जिसके बाद अब आईटी एक्ट के 66E, 67A और 67B के तहत ऐसे मामले दर्ज होते हैं. इसके अलावा फॉर्जरी की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज हो सकता है.
वहीं अगर इसके जरिए साइबर ठगी या फिर ब्लैकमेलिंग की जाती है तो आईपीसी की 506, 503 और 384 भी जोड़ी जा सकती हैं. भारत में डीपफेक को लेकर अलग से कोई कानून नहीं है, लेकिन अमेरिका जैसे कुछ देशों ने डीपफेक को लेकर कानून बनाए हैं. जिनमें कड़ी सजा के प्रावधान हैं.
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)