Raksha Bandhan Whatsapp Status: अगर आपकी बहन आपसे दूर है तो आप इस रक्षाबंधन पर उसे ये मैसेज भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं
rakhi wishes for brother and sister, Raksha Bandhan 2023,Raksha Bandhan Messages In Hindi, Raksha Bandhan Quotes In Hindi,

Raksha Bandhan Whatsapp Status : रक्षाबंधन एक हिन्दू त्यौहार हैं। इस त्यौहार में बहन अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर अपने प्यार को जताती हैं और भाई अपने बहन की रक्षा करने का वचन देता हैं और उसके साथ ही कोई न कोई उपहार (रूपये) भी देते हैं भाई-बहन के प्यार का यह एक अनोखा बंधन होता हैं। हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। बाजार तरह तरह की ट्रेंडी राखियों से सज चुके हैं और कई बहनें अपने भाई की कलाई के लिए बेस्ट राखी की खरीदारी भी कर रही हैं।
इस साल रक्षा बंधन को त्यौहार दो दिन मनाया जा रहा है। कुछ लोग ने 30 अगस्त को इसे मनाया तो कुछ तो 31 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मना रहे हैं। वैसे हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। रक्षा बंधन त्योहार का इतिहास काफी पुराना है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। अगर आप भी किसी कारण अपनी बहन से दूर है और उनके पास नहीं पहुंच पाते हैं, तो हमारे द्वारा दिए गए इन मैसेज, कोट्स, शायरी के जरिए एक-दूसरे को प्यार भरी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
आया है जश्न का त्योहार,
जिसमें होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाएं राखी का यह त्योहार
हैप्पी रक्षाबंधन !
रक्षाबंधन पर शायरी, स्टेटस और बधाई संदेश (Raksha Bandhan Whatsapp Status)

- Also Read : RBI का बड़ा ऐलान, बैंक जाकर फटाफट कराएं ये जरुरी काम, वरना रुक जाएगा ट्रांजेक्शन-Bank KYC Update


अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है और प्यार भी है,
बचपन की यादों का पिटारा भी है,
भाई-बहन का यही प्यारा रिश्ता है
- Also Read : Free Solar Panel: अब फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, ये कंपनी उठाएगी पूरा खर्चा, सारा पैसा बचेगा

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।