Power EV P-Sport: KTM के मुँह पर तमाचा मारने आ रही है किलर लुक वाली बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचा रहा भौकाल
Power EV P-Sport: Killer looking bike is coming to slap KTM in the face, creating ruckus in the market with powerful engine

Power EV P-Sport: KTM के मुँह पर तमाचा मारने आ रही है किलर लुक वाली बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचा रहा भौकाल
Power EV P-Sport: जब भी भारत में फेस्टिवल सीजन चलते हैं, तो इस सीजन में मार्केट में एक से एक बेहतर प्रोडक्ट पे ऑफर दिखते नजर आ जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यही एक ऐसा जरिया है, जिसके जरिए कंपनी अपने कस्टमर को कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध करवा पाती है. वही कम कीमत होने के वजह से लोगों का रुझान प्रोडक्ट की ओर ज्यादा होती है.
ऐसे में कंपनी के सेल्स भी बढ़ जाती है और कस्टमर को कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं. वही आज हम मार्केट में मौजूद एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले हैं क्योंकि इसमें मिलने वाली रेंज, फीचर्स और डिजाइनिंग आपको एक अलग ही लेवल पर आनंद देती हैं.
- ये भी पढ़ें : Gold Silver Rate Today: दिवाली से एक दिन पहले इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, दुकानों पर लगी लोगों की भीड़

Power EV P-Sport: KTM के मुँह पर तमाचा मारने आ रही है किलर लुक वाली बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचा रहा भौकाल
मिलती है एक अलग ही डिजाइनिंग का अहसास – Power EV P-Sport
सबसे पहले जानेंगे की मार्केट में मौजूद इस इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल का नाम क्या होने वाला है? तो आपका बता दे कि इसकी मॉडल का नाम Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक होने वाला है. इस बाइक की सबसे अनोखी चीज इसकी डिजाइनिंग होने वाली है. क्योंकि इसके डिजाइनिंग पर आप ध्यान देंगे तो पाएंगे के यह इलेक्ट्रिक बाइक ऊपर से लेकर के नीचे तक पूरी तरह से ढकी हुई नजर आती है.
वही नॉर्मल बाइक में हम देखेंगे की बाइक की नीचे वाले हिस्से में आपको इंजन, गियर जैसे कई चीज देखने को मिलती है. मगर इसमें आपको ऐसी कोई भी चीज नजर नहीं आती है. तो देखा जाए तो इसकी डिजाइनिंग इसे एक अलग लुक और पहचान देती है.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : कोई जीनियस ही घर के पीछे छिपे हुए चेहरे को ढूंढ पाएंगा, क्या आप 5 सेकंड में चुनौती पूरी कर पाएंगे…

Power EV P-Sport: KTM के मुँह पर तमाचा मारने आ रही है किलर लुक वाली बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचा रहा भौकाल
लंबी रेंज और बड़ी बैटरी पैक का कॉम्बिनेशन – Power EV P-Sport
वही इसमें मिलने वाली लंबी रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अलग पहचान देती नजर आती है. क्युकी इसमें मिलने वाली 4.32kwh की कैपेसिटी वाली बैट्री पैक के जरिए यह सिंगल चार्ज पर आसानी से 210 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. तो देखा जाए तो कंपनी की ओर से दी गई रेंज और बड़ी बैटरी पैक का कॉन्बिनेशन काफी शानदार होने वाली है.
इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक पर कंपनी की ओर से आपके पूरे 1 लाख किलोमीटर की वारंटी देखने को मिल जाती है. इतनी दूरी तय करने से पहले अगर बाइक में कोई खराबी नजर आती है, तो इसके जिम्मेदारी कंपनी लेने को तैयार है.
- ये भी पढ़ें : Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार

Power EV P-Sport: KTM के मुँह पर तमाचा मारने आ रही है किलर लुक वाली बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचा रहा भौकाल
3000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर – Power EV P-Sport
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3000 वाट की इलेक्ट्रिक हब मोटर के जरिए आपको एक मजबूत पावर प्रोड्यूस हो जाती है. वही कीमत की बात किया तो इसे आप करीब ₹1.56 लाख की एक्सशोरूम कीमत पे घर ले जा सकते है. इतनी लंबी रेंज और धांसू डिजाइनिंग वाली इलेक्ट्रिक बाइक आपको एक अफॉर्डेबल प्राइस पे मिल जा रही है. तो आपको लिए एक प्लस पॉइंट होती नजर आती है.
Credit – ecovahan