Police Raid: बैतूल की पाथाखेड़ा पुलिस ने बुधवार रात एक जुआ फड़ पर दबिश देकर 10 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जमानत दे दी गई है। यहां 13 पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा था। जुआरियों से हजारों रुपए की रकम बरामद हुई है।
चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने बताया की रात करीब 11 बजे चौकी मुखबिर की सूचना पर न्यु मार्केट, पाथाखेडा में बंद घर में चल रहे जुआ फड पर योजनाबध्द तरीके से दबिश देकर मौके पर रुपयें पैसों से हारजीत का दाव लगा रहे 10 जुआरियों को पकड़ा गया। जिनसे मौके पर 22 हजार से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। बताया जा रहा है की यहां लंबे समय से जुआं की फड़ चल रही थी।
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: बाजार जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, शिकायत के बाद नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
ये आरोपी पकड़े गए
1. अजय (32) साल,आकाश (27) हरिओम (26) जयप्रकाश (36), फारूख (29) ललन(39) विजय (36) सदानंद (64) अशोक (34)अशीम (34) को गिरफतार किया। जिन्हे पुलिस चौकी लाकर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।