skip to content

PM Shri Air Ambulance: बैतूल में शुरू हुई एयर एंबुलेंस सुविधा, पहली बार गंभीर मरीज को भेजा हेलीकॉप्टर से भोपाल

By Ankit

Published on:

PM Shri Air Ambulance: बैतूल में शुरू हुई एयर एंबुलेंस सुविधा, पहली बार गंभीर मरीज को भेजा हेलीकॉप्टर से भोपाल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

PM Shri Air Ambulance: बैतूल ऐसा पहला जिला बन गया है। जहां से पहली बार किसी गंभीर मरीज को एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा गया है। पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत एमपी में यह छठवां जिला है, जहां से एयर टैक्सी कम्पनी आई कैट ने किसी मरीज को हवाई मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाया है। हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करने का यह प्रदेश में पहला मौका है, इसके पहले जिन जिलों में मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया वो मिनी प्लेन से हुआ था।

PM Shri Air Ambulance: बैतूल में शुरू हुई एयर एंबुलेंस सुविधा, पहली बार गंभीर मरीज को भेजा हेलीकॉप्टर से भोपाल

स्पाइनल इंजरी के मरीज को पहुंचाया भोपाल

शेखलाला हारले (45) चकोरा पट्टन के रहने वाले हैं। पेशे से राजमिस्त्री शेखलाल पिछले 19 अगस्त को प्लास्टर करते हुए ऊंचाई से गिर गए थे। जिससे उनकी कमर में चोट आई थी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पाता चला की उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है। जिसका इलाज यहां संभव नहीं हो पा रहा था।

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने तय किया कि इलाज के लिए उसे गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा जाए। बैतूल से भोपाल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के जरिए पहुंचने में चार घंटे का समय लगता है। जबकि सड़क के खराब होने से मरीज को होने वाली परेशानी और जर्क लगने का भी डर था। ऐसे में उसे एयरलिफ्ट करने का फैसला किया। अस्पताल प्रबंधन ने योजना से संबद्ध कम्पनी से चर्चा की और फिर उसे आज हेलिकॉप्टर के जरिए भोपाल भेज दिया गया।

बैतूल 45 मिनट में पहुंची एयर एंबुलेंस

एयर एंबुलेंस के पायलट रिटायर्ड कर्नल एसके सिंह ने बताया कि यह आई कैट कंपनी का पवन हंस हेलिकॉप्टर है। जिससे यहां पहुंचने में 45 मिनट का समय लगा। यह पहला जिला है, जहां हेलिकॉप्टर से मरीज ले जाया जा रहा है। इसमें एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर, इंजीनियर और पायलट सवार होता है। जबकि अकेला मरीज लेटाया जाता है। एंबुलेंस में तैनात चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर नील रोहित रेड्डी ने बताया की कम्पनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी यह सेवा दे रही है। एमपी में कंपनी का एक हेलीकॉप्टर और एक मिनी प्लेन है। मिनी प्लेन में तो मरीज का अटेंडर ले जाया जा सकता है, लेकिन हेलीकॉप्टर में यह संभव नहीं हो पाता है।

एमपी में बैतूल छठवां जिला जहां शुरू हुई सेवा

मध्यप्रदेश में बैतूल छठवां जिला है, जहां सेवा शुरू कर दी गई है। इससे पहले सबसे ज्यादा 7 मरीज रीवा से एयरलिफ्ट किए गए है, जबकि पन्ना, जबलपुर, सतना, ग्वालियर से भी मरीज एयरलिफ्ट कर भेजे गए हैं। एक घंटे की फ्लाइट के लिए कम्पनी को सरकार 2 लाख रु की राशि देती है। सीएमएचओ डॉक्टर रविकांत उईके ने बताया कि गंभीर प्रकृति के आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को इस योजना में एयरलिफ्ट कर भेजे जाने की योजना है। दुर्घटना या किसी बड़े हादसे के समय भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है।

फायदेमंद रहेगी सेवा

कई बार एम्बुलेंस का इंतजार और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए समय से अस्पताल पहुंचना बड़ी चुनौती हो जाती है। मरीजों को एयर लिफ्ट नहीं करा पाने के चलते भारी नुकसान भी हो जाता है। लेकिन एमपी सरकार की ये योजना अब खुशखबरी लेकर आई है। पहले योजना का नाम’मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस’ सेवा था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ कर दिया गया। सेवा का कमांड सेंटर भोपाल में स्थित है और यह राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों से जुड़ा हुआ है।

Leave a Comment