PM Modi US Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़िलहाल अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे (PM Modi US Visit) पर है। इस बार बार नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में विशेष रहा है। उन्होंने क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसी बीच पीएम मोदी समेत तीन वैश्विक ताकतों ने कई मुद्दों पर बातचीत की। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन (President Biden) ने पीएम मोदी को अपने घर ले जाकर खातिरदारी की। उन्होंने पीएम मोदी को भारत के लिए एक तोहफा भी दिया।
अमेरिका ने भारत को उसकी 297 प्राचीन बहुमूल्य कलाकृतियां दी। बाइडन ने भारत और अमेरिका के संबंध को ले लेकर भी कहा की वर्तमान में भारत के साथ अमेरिका का संबंध बहुत ही मजबूत और घनिष्ठ बन चुका है। कलाकृति की बात करें तो यह कलाकृतियां भारत की ही है जो कि तस्करी के जरिए विदेश गए थे। अमेरिका अब तक पिछले 10 साल में भारत को ऐसी ऐतिहासिक कलाकृतियां दें चुका है।
- यह भी पढ़ें : Betul Murder News: जादू-टोने के शक के चलते धारदार हथियार से की महिला की हत्या, जंगल में मिली खून से लथपथ लाश, आरोपी गिरफ्तार
Deepening cultural connect and strengthening the fight against illicit trafficking of cultural properties.
I am extremely grateful to President Biden and the US Government for ensuring the return of 297 invaluable antiquities to India. @POTUS @JoeBiden pic.twitter.com/0jziIYZ1GO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
पीएम मोदी ने भी बाइडन को दिया खास तोहफा (PM Modi US Visit)
पीएम मोदी (PM Modi) ने क्वाड सम्मेलन (quad conference) के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति को चांदी से बनी प्राचीन हाथ से उकेरी गई ट्रेन का एक मॉडल तोफहे में दिया। साथ ही बाइडन की पत्नी जिल बाइडन के लिए भी पीएम मोदी ने एक खास तोहफा लाया हुआ था। पीएम मोदी ने बेजोड़ सुंदरता वाली पश्मीना शाल गिफ्ट में लाई थी। उन्होंने बाइडन की पत्नी को यह तोहफा दिया।
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: बैतूल से चोरी की गई बोलेरो बरामद, यूपी के बदमाशों ने लूट को दिया था अंजाम
During this visit of PM Narendra Modi to the US, 297 antiquities smuggled out of the country were handed over to India. This takes the total number of antiquities recovered by India since 2014 to 640. The total number of antiquities returned from the USA alone will be 578. pic.twitter.com/dE1EpLYFkj
— ANI (@ANI) September 22, 2024
कलाकृतियों के लिए पीएम मोदी ने बाइडन का जताया आभार (PM Modi US Visit)
भारत से तस्करी के द्वारा विदेश ले गई बहुमूल्य कलाकृतियों को जब बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सौंपा, तो उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही बहुमूल्य और सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करने वाली कलाकृतियां है। “मैं राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सरकार का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने 297 अमूल्य पुरावशेषों को भारत को वापस लौटाया”।