skip to content

PM Modi US Visit: अमेरिका ने भारत को दिया बहुत ही खास तोहफा, PM मोदी ने जताया बाइडेन का आभार

Published on:

PM Modi US Visit: अमेरिका ने भारत को दिया बहुत ही खास तोहफा, PM मोदी ने जताया बाइडेन का आभार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

PM Modi US Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़िलहाल अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे (PM Modi US Visit) पर है। इस बार बार नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में विशेष रहा है। उन्होंने क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसी बीच पीएम मोदी समेत तीन वैश्विक ताकतों ने कई मुद्दों पर बातचीत की। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन (President Biden) ने पीएम मोदी को अपने घर ले जाकर खातिरदारी की। उन्होंने पीएम मोदी को भारत के लिए एक तोहफा भी दिया।

अमेरिका ने भारत को उसकी 297 प्राचीन बहुमूल्य कलाकृतियां दी। बाइडन ने भारत और अमेरिका के संबंध को ले लेकर भी कहा की वर्तमान में भारत के साथ अमेरिका का संबंध बहुत ही मजबूत और घनिष्ठ बन चुका है। कलाकृति की बात करें तो यह कलाकृतियां भारत की ही है जो कि तस्करी के जरिए विदेश गए थे। अमेरिका अब तक पिछले 10 साल में भारत को ऐसी ऐतिहासिक कलाकृतियां दें चुका है।

पीएम मोदी ने भी बाइडन को दिया खास तोहफा (PM Modi US Visit)

पीएम मोदी (PM Modi) ने क्वाड सम्मेलन (quad conference) के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति को चांदी से बनी प्राचीन हाथ से उकेरी गई ट्रेन का एक मॉडल तोफहे में दिया। साथ ही बाइडन की पत्नी जिल बाइडन के लिए भी पीएम मोदी ने एक खास तोहफा लाया हुआ था। पीएम मोदी ने बेजोड़ सुंदरता वाली पश्मीना शाल गिफ्ट में लाई थी। उन्होंने बाइडन की पत्नी को यह तोहफा दिया।

कलाकृतियों के लिए पीएम मोदी ने बाइडन का जताया आभार (PM Modi US Visit)

भारत से तस्करी के द्वारा विदेश ले गई बहुमूल्य कलाकृतियों को जब बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सौंपा, तो उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही बहुमूल्य और सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करने वाली कलाकृतियां है। “मैं राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सरकार का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने 297 अमूल्य पुरावशेषों को भारत को वापस लौटाया”।