PM Kisan Yojana 18th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद दी जा रही है। इस योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 17 किस्त डाली जा चुकी है। किसान अब 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें किसानों को अब 18वीं किस्त (PM Kisan Yojana 18th Installment) को लेकर ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। कल यानी 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में 2000 की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए हर 4 महीने के अंतराल में दिए जाते हैं।
PM Kisan Yojana 18th Installment – प्रधानमंत्री किसानों के खाते में कल डालेगी राशि
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में करीब 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए 20,000 करोड़ की राशि का वितरण करेगी। इस कार्यक्रम में ‘देशभर के करीब ढाई करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से में शामिल होंगे।
PM Kisan Yojana 18th Installment- स्टेटस ऐसे करें चेक
- आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफीशियली वेबसाइट पर जाकर Beneficiary Status पेज पर जाना है।
- वहां जाने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर और अपना अकाउंट नंबर डालना है।
- लाभार्थी अपना स्टेटस देखने के लिए या पेमेंट डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपको Get Data बटन पर करना है।
- सिस्टम आपके रिक्वेस्ट को प्रोसेस करेगा और आपके डिटेल के लिए पीएम किसान डेटाबेस की जांच करेगा, तो आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।