पंचायत सचिव सहित एक युवक के साथ हुई घटना
▪️श्याम आर्य
PM Kisan Scheme Scam: बैतूल जिले व भीमपुर विकासखण्ड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के जरिये इन दिनों फर्जी एपीके तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के विभिन्न वर्जन वाले एपीके, फाइल तेज़ी से वायरल हुआ है। आदि नाम से एपीके ग्रुप्स में भेजे जा रहे हैं। बीती रात रमेश येवले सचिव का मोबाइल हैक हो गया। उनके नंबर से अन्य ग्रुप में फाइल भेजी गई बारकोड भेजा जा रहा है और पैसे की मांग की जा रही है।
कृपया इस फर्जी फाइल से सावधान रहे। इसे इंस्टॉल ना करें ViVO Y28 मोबाइल जो राहिल खान के मोबाइल द्वारा व्हाट्सएप हैक किया गया है, एवं उन्हीं के नाम का बारकोड भी भेजा जा रहा है जिसमें नाम आ रहा है राहिल खान जिसे 1रू डाल कर देखा तो यह नाम सामने आया है कोई व्यक्ति उक्त एपीके को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करता है। तो वह साइबर अपराधी के चुंगल में फस जाता हैं, जिन्हें इंस्टॉल करने के बाद उसका इंटरफेस सीधे साईबर अपराधी के पास खुल जाता है।
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes: किट्टू पिंटू एक ढाबे पर खाना खाने गए वहां एक नेपाली खाना बना रहा था किट्टू…
उसके बाद वह पहले उसके फोन पे, गूगल पे, भीम पे आदि के पासवर्ड को डिकोड करके या ओटीपी के माध्यम से अकाउंट में जितने भी पैसे रहते हैं, उसकी निकासी कर सकता है। उसके बाद उस व्यक्ति के वाट्सएप में जाकर बायो (नाम आदि) बदल देता है तथा वह जितने भी ग्रुप से जुड़ा रहता है, उसमें फॉरवर्ड कर देता है। अपराधी यहीं नहीं रूकता है, अगर वाट्सएप ग्रुप में कोई इसे फर्जी बताने की चेष्टा करता है, तो उसे वह इसके सही होने की बात कहता है। शुक्रवार की शाम झल्लार थाना क्षेत्र के ही गोरखीढाणा का एक युवक कृष्णा धुर्वे ठगी का शिकार होते-होते बच गया।
दरअसल, एप इंस्टॉल करने के बाद उसका व्हाट्सएप हैक हो चुका था और हैकर सभी ग्रुप्स में वह एप फॉरवर्ड कर रहा था। व्हाट्सएप में बारकोड भेज कर पैसे की मांग की जा रही थी हालांकि, तब तक कृष्णा के अकाउंट से पैसे ही निकासी नहीं हुयी थी। परंतु गांव में दो तीन लोगों ने पैसे डाल दिए हैं। इस ठगी का शिकार हुए हैं ग्रुप्स में फॉरवर्ड होने के बाद कुछ जागरूक लोगों ने इस ओर ध्यान दिया तथा उसे कॉल कर उसके व्हाट्सएप हैक होने की जानकारी दी, जिसके बाद युवक ने सेटिंग में जाकर अनइनस्टॉल किया कृष्णा ने बताया कि व्हाट्सएप हैक होने को 3 से 4 घण्टे ही हुये थे।
- यह भी पढ़ें : Betul Fire Accident : दोस्त को लाने जा रहा था युवक तभी कार में लग गई आग, पूरी गाड़ी ही हो गई खाक, बाल बाल बचा चालक
जानकारी मिलने के बाद अभी उसका कोई भी ऑनलाईन पेमेंट एप तथा व्हाट्सएप नहीं खुल रहा है। उसमें टेक्निकल एरर बता रहा है। इधर, ऐसी जानकारी सामने आने के बाद झल्लार थाना प्रभारी मनोज कुमार ऊईके ने भी आम जनों से किसी भी पीएम किसान सम्मान निधि के विभिन्न वर्जन वाले एपीके, फाइल को डाउनलोड न करने की अपील की है, ताकि इस प्रकार की साईबर ठगी से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की है।