PM Kisan 19th Installment : किसानों के हित के लिए सोचते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना से करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत किसानों को हर 4 महीने में तीन बराबर किस्तों में दो-दो हजार करके साल भर में ₹6000 केंद्र सरकार दे रही है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसान अपनी जरूरत को पूरा कर सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक किसानों के खातों में 18 किस्त डाल चुके है और अब 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) डालेंगे।
PM Kisan 19th Installment : नए साल में आएगी 19वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में अब तक 18 किस्त जारी कर दी गई है। अब जो किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बता दें कि 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) नए साल यानी 2025 में डाली जाएगी। क्योंकि पहली किस्त अप्रैल जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच खातों में डाली जाती है। उस हिसाब से देखा जाए तो दिसंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक किसानों के खातों में 19वीं किस्त जारी की जाएगी।
PM Kisan 19th Installment : 19वीं किस्त पाने के लिए करें यह काम
किसानों को समय-समय पर पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपनी भुगतान स्थिति और लाभार्थी सूची को चेक करते रहना चाहिए। 19वीं किस्त पाने के लिए ऑफीशियली वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी करवाना भी अनिवार्य होता है। अगर आप ही ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपकी 19वीं किस्त रूक भी सकती है। साथ ही मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना जरूरी है। साथ ही भूमि का सत्यापन होना चाहिए।