PM Kisan 15th Installment: आचारसंहिता से पहले मिलेगी किसान सम्मान निधि, इस तारीख तक निपटा लें ये 3 काम, मिल जाएंगे 2000
PM Kisan 15th Installment: Kisan Samman Nidhi will be given before the code of conduct, complete these 3 tasks by this date, you will get Rs. 2000

PM Kisan 15th Installment: देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसे आ जाएंगे। नवंबर 2023 से राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव प्रकिया शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले ही इसे जारी करने की तैयारी की है।
इस योजना के तहत किसानों को दो हजार रुपए की धनराशि मिलेगी। इस योजना के तहत यह 15वीं किस्त होगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए केंद्र सरकार ने तीन शर्तें लगाई हैं और इसे 15 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। ये पूरा नहीं करने वाले किसान किसी प्रकार भी सम्मान निधि नहीं प्राप्त कर पाएंगे।

कब आ सकती है पीएम किसान की किस्त – PM Kisan 15th Installment
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। वे 15वीं किस्त जारी होने की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार 27 नवंबर को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को लेकर अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की थी। किसानों को 27 नवंबर या उससे पहले कभी भी 15वीं किस्त मिल सकती है। 15वीं किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर स्टेटस देख सकते हैं।

पीएम किसान की किस्त पाने के लिए ये तीन काम जरूरी – PM Kisan 15th Installment
* किसान को ई केवाईसी करना होगा।
* किसान का बैंक खाता से आधार जुड़ा होना चाहिए।
* किसान के जमीन की डिटेल फीड करनी होगी।

चेहरे से होगा e-KYC – PM Kisan 15th Installment
किसानों के डिजिटलीकरण हेतू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों को ई-केवाईसी की सुविधा मिल रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों का जीवन साकार हो रहा।
आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का उपयोग करके अपने चेहरे की एक तस्वीर देनी होगी और फिर आपकी पहचान जांची जाएगी। आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज आदि को साथ ले जाना होगा।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज