OTT Releases In November: ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज का पूरा मनोरंजन पैकेज, ‘अपूर्वा’ से ‘पिप्पा’तक, देखे यहाँ लिस्ट
OTT Releases In November: Complete entertainment package of many films and web series on OTT, from 'Apoorva' to 'Pippa', see the list here

OTT Releases In November: ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज का पूरा मनोरंजन पैकेज, ‘अपूर्वा’ से ‘पिप्पा’तक, देखे यहाँ लिस्ट
OTT Releases In November: कई बड़ी बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. लेकिन फिर भी, प्रशंसकों के बीच ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की अच्छी क्रेज है. इस November ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है. इसमें अपूर्वा, पिप्पा से लेकर द ग्रेट इंडियन फैमिली सहित कई फिल्मों का समावेश है.
- खबर ये भी है- Hindi Jokes : टीचर ने बच्चे की कॉपी पर नोट लिख कर भेजा कृपया बच्चों को नहला कर भेजा करें…
यहां देखें वीडियो – OTT Releases In November
पिप्पा (Pippa) – OTT Releases In November
Credit – Prime Video India
- खबर ये भी है- Cancer Treatment : आलू से बन सकती है कैंसर की दवा…..
द रेल्वे मॅन (The Railway Men) – OTT Releases In November
Credit – Netflix India
‘द रेल्वे मेन’ एक नई वेब सीरीज़ है जो 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इस सीरीज़ में आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान जैसे सितारे हैं. यह सीरीज़ भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है. भोपाल गैस त्रासदी एक भयानक घटना थी जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी.
इस सीरीज़ में उस त्रासदी की कहानी को दिखाया जाएगा, लेकिन एक अलग नज़रिए से. इस सीरीज़ में भारतीय रेलवे कर्मचारियों की कहानी दिखाई जाएगी जो उस त्रासदी के बाद लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए थे.
- खबर ये भी है- Trending Viral Video : जमीन के अंदर मिला 400 साल पुराना शिव जी का मंदिर, मुंह से निकल रहा था पानी, देखें वीडियो
अपूर्वा (Apurva)- OTT Releases In November
Credit – DisneyPlus Hotstar
- खबर ये भी है- Santa Banta Jokes : इंगलिश की क्लास में संता लेट पहुंचा, टीचर- संता… व्हाय आर यू सो लेट?
द किलर (The Killer) – OTT Releases In November
Credit – Netflix
लियो (Leo) – OTT Releases In November
Credit – Sun TV
लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में थलापती विजय मुख्य भूमिका में हैं. थलापती विजय के अलावा, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. साउथ सुपरस्टार विजय थलपती की फिल्म ‘लिओ’ 21 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी.
इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स ने अभी तक नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. इससे पहले, इस फिल्म के 16 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज़ होने की चर्चा थी. लियो मूवी को कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, और कई अन्य भाषाएं शामिल हैं. तो आप OTT पर इन भाषाओं इस फिल्म को देख सकेंगे.
- खबर ये भी है- BSNL Recharge Plans : Airtel और Jio से भी सबसे सस्ता है BSNL का ये प्लान, भर भरकर 70 दिनों के लिए सब कुछ फ्री……
सुखी (Sukhee) – OTT Releases In November
Credit – Netflix India
शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म ने लगभग 15 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 करोड़ का ही कारोबार कर पाई थी. अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है.
शिल्पा शेट्टी स्टार यह फिल्म 17 नोव्हेंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ऐसे में अगर आपने इस फिल्म को सिनेमा हॉल में नहीं देखा है, तो अब आप इसे घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- खबर ये भी है- Optical Illusion Puzzle : पार्टी में छिपा हुआ हैं एक भूत, तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे, इस चैलेंज को करें पूरा…
द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family)
Credit – YRF
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म की कहानी भजन कुमार (विक्की कौशल) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक हिंदू है, लेकिन बाद में पता चलता है कि वह मुसलमान है. यह बात उसके परिवार के लिए एक झटका है.
Credit – TaazaTime